RENAULT कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

RENAULT कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों ऑटोमोबाइल कंपनी RENAULT ने अपनी डस्टर, क्विड, ट्राइबर जैसी कारों के चलते विशेष पहचान स्थापित की हैं. ऑटो सेक्टर के एक्सपर्ट्स की माने तो उनके मुताबिक रेनॉ ने अपनी जगह अफोर्डेबल कारों के चलते बनाई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? RENAULT कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नहीं जानते तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इसमें हमने RENAULT कंपनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.

लोग अक्सर मेंटेनेंस के मामले में अफोर्डेबल कारों को ही लेना पसन्द करते हैं. RENAULT कंपनी की KWID इसका सबसे बढ़िया उदाहरण हैं. यह कंपनी 128 देशों में अपना सफल कारोबार कर रही हैं जिसके चलते एंट्री लेवल की कार सेगमेंट में यह सबसे आगे हैं. RENAULT एक मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल कंपनी हैं इसने साल 1999 में एक क्रॉस-होल्डिंग एग्रीमेंट के जरिए रेनो और निसान के बीच साझेदारी कर सन 2005 में भारतीय कार बाजारों में अपना कदम रखा था. सन 2005 में RENAULT ने ऑटोमोबाइल सेक्टर की जानी मानी महिंद्रा एंड महिंद्रा से हाथ मिलाया लेकिन सन 2010 में RENAULT ने स्वतंत्र ब्रांड के रूप में भारत में अपना कारोबार बढ़ाते हुए पहली कार रेनो फ्लूएंस लॉन्च की थी. आज यह कंपनी भारत में रेनो किंगर, रेनो ट्राइबर, रेनो क्विड जैसे कई मॉडल लॉन्च कर चुकी हैं. ऐसे में RENAULT के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
renault kaha ki company hai, renault ka malik kaun hai, renault kis desh ki company hai, renault kwid, renault कार, renault हेडक्वार्टर, renault ceo, renault owner, renault company ki jankari, renault company details in hindi
RENAULT कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

RENAULT कहाँ की कंपनी हैं? 

RENAULT एक फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल कंपनी हैं और इसका मुख्यालय Boulogne-Billancourt, France में हैं. इस कंपनी की स्थापना 25 फरवरी सन 1899 में हुई थी. RENAULT कंपनी पहले ट्रक, ट्रेक्टर,बस, टैंकों, विमान के इंजन आदि का निर्माण करती थी लेकिन वर्तमान में यह कंपनी कारों और वेन की एक प्रमुख श्रृंखला का उत्पादन कर रही हैं.

RENAULT कंपनी का मालिक कौन हैं?

RENAULT के मालिक और संस्थापक लुई रेनॉल्ट, मार्शेल रेनॉल्ट, फर्नार्ड रेनॉल्ट हैं. इन तीनों ने मिलकर ही इस कंपनी की शुरूआत की थी. इस कंपनी के सीईओ Luca de Meo हैं.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि RENAULT कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेन्ट जरूर करें. हम तुरंत आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post