दोस्तों आपने Cisco Systems कंपनी के बारे में तो जरूर सुना होगा. यह विश्व की एक बहुत बड़ी नेटवर्किंग और सॉफ्टवेयर कंपनी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं?Cisco Systems कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इसमें हमने Cisco Systems कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
सिस्को नेटवर्किंग हार्डवेयर,सॉफ्टवेयर,दूरसंचार उपकरण और अन्य उच्च प्रौद्योगिकी सेवाओं और उत्पादों का विकास, निर्माण और बिक्री करता हैं. यह बहुराष्ट्रीय डिजिटल संचार कंपनी हैं जिसे आमतौर पर Cisco के नाम से जाना जाता हैं. Cisco विशिष्ट तकनीकी बाजारों में काफी माहिर हैं जैसे इंटरनेट ऑफ थिंग्स,डोमेन सिक्योरिटी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और उर्जा प्रबंधन आदि. सिस्को फार्च्यून 100 पर विश्व रैंकिंग 74 में सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक हैं. Webex, OpenDNS, jabber, Duo सिक्योरिटी और Jasper सहित सिस्को के प्रमुख उत्पाद हैं.ऐसे में सिस्को सिस्टम्स के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Cisco Systems कहाँ की कंपनी हैं?
Cisco Systems एक अमेरिकी आधारित अंतराष्ट्रीय डिजिटल संचार प्रौद्योगिकी कंपनी हैं. इसका मुख्यालय सेन जोस, केलिफोर्निया, अमेरिका में हैं. इस कंपनी की स्थापना 10 दिसंबर 1984 में हुई थी. ये दुनिया की सबसे बड़ी नेटवर्किंग हार्डवेयर और नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी हैं.
Cisco Systems का मालिक कौन हैं?
Cisco Systems के मालिक और संस्थापक लियोनार्ड बोसेक और सैंडी लर्नर हैं. ये दोनों ही स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर वैज्ञानिक थे. इन्होंने दो कंप्यूटर को आपस में जोड़ने के लिए लोकल एरिया नेटवर्क की अवधारणा को प्रसारित किया था. इस कंपनी के सीईओ और अध्यक्ष चक रॉबिंस हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Cisco Systems कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट जरूर करें. हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information