दोस्तों आपने AMD कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा. ये कंपनी व्यापार और उपभोक्ता बाजारों के लिए कंप्यूटर प्रोसेसर और उससे सम्बंधित तकनीकों का विकास करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? AMD किस देश की कंपनी हैं?इसका फुल फॉर्म क्या हैं?एएमडी के संस्थापक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इसमें हमने AMD कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
AMD एक बहुराष्ट्रीय सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी हैं. इसके प्रमुख उत्पाद मदरबोर्ड चिपसेट, माइक्रोप्रोसेसर, एम्बेडेड प्रोसेसर, ग्राफिक्स प्रोसेसर और एफपीजीए हैं. AMD की स्थापना 1 मई सन 1969 में हुई थी. ये कंपनी सर्वप्रथम अपने लिए ही प्रोसेसर तैयार करती थी लेकिन बाद में उसने अपने सभी उत्पादों को आउटसोर्स करना प्रारंभ कर दिया था. ऐसे में AMD कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
AMD किस देश की कंपनी हैं?
AMD अमेरिका की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय सांता क्लारा, केलिफोर्निया में हैं. AMD सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट, चिपसेट, माइक्रोप्रोसेसर, सिस्टम-ऑन-चिप,मरदबोर्ड चिपसेट,नेटवर्क इंटरफ़ेस कंट्रोलर, एम्बेडेड प्रोसेसर, सॉलिड-स्टेट ड्राइव, ड्राइवर्स, टीवी एक्सेसरीज का निर्माण कर दुनियाभर में निर्यात करती हैं.
AMD का फुल फॉर्म क्या हैं?
AMD का फुल फॉर्म Advanced Micro Devices(एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस) हैं जिसका हिंदी अर्थ उन्नत लघु उपकरण हैं.
AMD के संस्थापक कौन हैं?
AMD के मालिक और संस्थापक का नाम जेरी सैंडर्स हैं. इन्होंने अपने सात सहयोगियों के साथ मिलकर 1 मई 1969 में एएमडी की औपचारिक रूप से शुरू किया था. स्थापना के साथ ही एएमडी ने सबसे पहले लॉजिक चिप्स के निर्माण पर काफी जोर दिया था जिसकी बदौलत कुछ ही समय में एएमडी माइक्रोचिप्स का दूसरा बड़ा आपूर्तिकर्ता बन गया था. इसके मुख्य कार्यकारी और अध्यक्ष लिसा सु हैं. वर्तमान में AMD के सीटीओ मार्क पेपरमास्टर और निदेशक जॉन एडवर्ड काल्डवेल हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि AMD किस देश की कंपनी हैं?इसका फुल फॉर्म क्या हैं?एएमडी के संस्थापक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट जरूर करें. हम तुरंत आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information