दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं दुनिया के सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक खेले जाने वाले PUBG Game के बारे में. यह ऑनलाइन गेम एक साथ कई प्लेयर मिलकर खेल सकते हैं. इसी कारण PUBG वास्तविक खेल अनुभव प्रदान करता हैं. लेकिन इतना लोकप्रिय और रोमांचक गेम होने के बावजूद बहुत ही कम लोग जानते हैं कि PUBG कहाँ का Game हैं और इसका मालिक कौन हैं?पबजी का पूरा नाम क्या हैं? अगर आप भी इन सवालों का जवाब नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इसमें हमने PUBG Game से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
PUBG Game को सन 2017 में लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के साथ ही इस गेम ने ऑनलाइन गेमिंग की श्रेणी के सभी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये थे. PUBG आज दुनिया का नम्बर वन एक्शन बेस्ड शूटिंग गेम हैं. जिसे कंप्यूटर और XBOX की अपेक्षा स्मार्टफोन में सर्वाधिक खेला जाता हैं. इस गेम में सबसे खास बात यह हैं कि प्लेयर ऑनलाइन खेलते समय अन्य प्लेयर्स से लाइव बात कर सकते हैं और रियल शूटिंग जैसा मजा ले सकते हैं जिसके कारण खेलने पर कभी भी बोरियत महसूस नही करते हैं. हालांकि PUBG में जीत पाना काफी मुश्किल हैं क्योंकि प्लेयर में जीतने के लिए बेस्ट गेमिंग स्किल्स होना बहुत जरूरी हैं. लेकिन फिर भी गेम का जबरदस्त इंटरफेस और रियल एक्सपीरियंस हर किसी को बार-बार खेलने के लिए मजबूर कर देता हैं.
PUBG कहाँ का Game हैं?
PUBG Game साउथ कोरिया का हैं. इस गेम को बनाने वाली Bluhole सॉफ्टवेयर कंपनी साउथ कोरिया की हैं. हालांकि PUBG का मोबाइल वर्जन चीन की लोकप्रिय गेमिंग कंपनी Tencent के साथ मिलकर तैयार किया हैं. इसी वजह से भारत में PUBG Mobile को बैन कर दिया गया हैं.
PUBG का मालिक कौन हैं?
PUBG के मालिक Chang han Kim हैं. इस गेम को Brendan Greene ने Lightspeed Quantum, Krafton और PUBG कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर तैयार किया हैं.
PUBG का पूरा नाम क्या हैं?
PUBG का पूरा नाम PlayerUnknown's Battlegrounds हैं. जिसका हिंदी अर्थ हैं"एक ऐसा युद्ध का मैदान जहाँ अनजान खिलाड़ी खेल रहे हैं" ये गेम खेलने और डाउनलोड करने के लिए बिल्कुल निःशुल्क हैं. इस गेम को सबसे पहले 20 दिसंबर 2017 में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए रिलीज किया गया था. गेम की बढ़ती लोकप्रियता देखकर 19 मार्च सन 2018 में एंड्राइड और आईओएस के लिए भी रिलीज किया गया था. 4 सिंतबर 2018 में PUBG Game को एक्सबॉक्स के लिए और 7 दिसंबर 2018 में प्लेस्टेशन 4 के लिए लॉन्च किया गया था. इस तरह यह गेम माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, एंड्राइड, आईओएस, एक्सबॉक्स वन, प्लेस्टेशन 4 जैसे सभी प्लेटफॉर्म्स पर खेला जा सकता हैं. PUBG एक मल्टिप्लेयर्स बैटल गेम हैं जिसे एक साथ 100 खिलाड़ी खेल सकते हैं. इसमें मैप सेलेक्ट कर गेम स्टार्ट करना पड़ता हैं और एयरोप्लेन से पैराशूट की मदद से आइलैंड पर अपने पसन्द की लोकेशन पर जम्प करना पड़ता हैं. नीचें उतरते ही वेपन से अपने एनिमी को मारना पड़ता हैं. ऐसे करके नम्बर वन रैंक प्राप्त कर विजेता बनना पड़ता हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि PUBG कहाँ का Game हैं और इसका मालिक कौन हैं?पबजी का पूरा नाम क्या हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट जरूर करें. हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Game