दोस्तों आपने Nokia कंपनी के बारे में तो जरूर सुना होगा. यह दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी के रूप में जानी जाती हैं. इसके अलावा Nokia कंपनी डिजिटल ऑडियो, वाईफाई राउटर, स्मार्ट टीवी, कंप्यूटर, वीआर कैमरा, जीपीएस सिस्टम जैसे इलेट्रॉनिक्स उपकरणों का भी निर्माण करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Nokia किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको Nokia कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
Nokia कंपनी का पूरा नाम नोकिया कॉर्पोरेशन हैं. यह मोबाइल फोन निर्माता के रूप में सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय ब्रांड हैं. Nokia कंपनी ने सन 1992 में अपना पहला GSM मोबाइल Nokia 1011 लॉन्च किया था. नोकिया कंपनी के हैंडसेट मजूबती और लंबे बैटरी बैकअप के लिए काफी पसन्द किये जाते हैं हालांकि आज मार्केट में नई-नई कंपनियों के आ जाने से लोग Nokia कंपनी को भूलते जा रहे हैं. लेकिन फिर भी टेलिकम्युनिकेशन के क्षेत्र में नोकिया कंपनी का विशेष योगदान रहा हैं. एक समय ऐसा भी था जब Nokia को ही मोबाइल फोन की परिभाषा समझा जाता था और लोग आँख मीचकर भी इसके मोबाइल फोन खरीद लेना पसन्द करते थे. सन 2003 में लॉन्च किया गया Nokia 1100 सबसे ज़्यादा बिकने वाला कीपैड मोबाइल फोन हैं. इसका प्रमुख कारण यह था कि एंड्राइड स्मार्टफोन के आने से पहले तक दुनियाभर में लोग कीपैड मोबाइल फोन का ही इस्तेमाल करते थे. ऐसे में एकमात्र Nokia ब्रांड ही अपने मजबूत और टिकाऊ कीपैड फोन के लिए मशहूर हुआ करता था. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए Nokia कंपनी के बारे में विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Nokia किस देश की कंपनी हैं?
Nokia फिनलैंड की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी के निकट केलानिएपी, एस्प्रो में हैं. इस कंपनी की स्थापना 12 मई सन 1865 में हुई थी. Nokia दूरसंचार उपकरण, नेटवर्किंग उपकरण और उपभोक्ता इलेट्रॉनिक्स की प्रमुख निर्माता हैं.
Nokia का मालिक कौन हैं?
Nokia के मालिक और संस्थापक Fredrik Idestam हैं. इनके बाद इस कंपनी को Leo Mechelin ने संभाला था जो कि पेशे से एक राजनेता और बिजनेस मैन थे. Nokia के सीईओ Pekka Lundmark हैं जो कि 2 अगस्त सन 2020 से इस पद पर नियुक्त हैं. सन 2013 में अमेरिका की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने Nokia को 7 बिलियन यू.एस. डॉलर में खरीद अपने अधिग्रहण में ले लिया था.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Nokia किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट करें. हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से हम रोज नई-नई जानकारियां हमारे पाठकों तक पहुँचाते रहते हैं. कृपया रोज नई जानकारी हासिल करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Company