दोस्तों आपने Meizu कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा. यह कंपनी बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग के मामले में पूरे विश्व में 11 वे नम्बर पर आती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं?Meizu किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको Meizu स्मार्टफोन कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
Meizu कंपनी को खासतौर से मिड रेंज स्मार्टफोन के लिए जाना जाता हैं. यह कंपनी कम कीमत वाले बढ़िया फ़ीचर्स स्मार्टफोन समय-समय पर लॉन्च करती रहती हैं. Meizu कंपनी का पूरा नाम Meizu Technology Co., Ltd हैं. इसकी स्थापना सन 2003 में हुई थी. यह एक बहुत बड़ी कन्ज्यूमर इलेट्रॉनिक्स कंपनी हैं जिसके प्रमुख उत्पाद स्मार्टफोन और एमपी3 प्लेयर हैं. Meizu ने अपना पहला उत्पाद सन 2003 में MP3 प्लेयर लॉन्च किया था. इसके बाद सन 2006 में MP4 प्लेयर लॉन्च किया था. यह एक मिनी एमपी4 प्लेयर था. जिसे लोगों ने खूब पसन्द किया था. Meizu कंपनी ने इसके बाद सन 2007 में अपना पहला माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आधारित स्मार्टफोन M8 लॉन्च किया था. लेकिन सन 2011 में एंड्राइड स्मार्टफोन की बढ़ती लोकप्रियता देखकर Meizu ने अपना पहला एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड स्मार्टफोन बिक्री के लिए लॉन्च किया था.ऐसे में Meizu कंपनी के बारे में विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Meizu किस देश की कंपनी हैं?
Meizu एक चीनी उपभोक्ता इलेट्रॉनिक्स कंपनी हैं जिसकी स्थापना सन 2003 में हुई थी. Meizu कंपनी का मुख्यालय जुहाई, ग्वांगडोंग, चीन में हैं.
Meizu का मालिक कौन हैं?
Meizu कंपनी के मालिक और संस्थापक का नाम जैक वोंग हैं. इनके द्वारा ही इस एमपी3 प्लेयर और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की शुरूवात की गई थी. इस कंपनी के सीईओ अबर बाई हैं. इनके सफल नेतृत्व में Meizu ने सन 2015 में 20 मिलियन से भी अधिक स्मार्टफोन की। रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की थी. जिसकी वजह से कई बड़े निवेशकों ने अपना पैसा Meizu Technology Co., Ltd में लगाया हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Meizu किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट करें. हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information