Maruti Suzuki किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

Maruti Suzuki किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों आज के समय में Maruti Suzuki कंपनी को कौन नही जानता हैं. यह कंपनी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के मामले में सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय कंपनियों में से एक हैं. खासतौर से भारत में इस कंपनी को काफी पसन्द किया जाता हैं. Maruti Suzuki की शानदार गाड़ियां भारत की सड़कों पर सबसे ज़्यादा देंखने को मिलती हैं. लेकिन इतनी लोकप्रिय होने के बावजूद बहुत ही कम लोग जानते हैं कि Maruti Suzuki किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इसमें हमने Maruti Suzuki कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.

Maruti Suzuki का पूरा नाम मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड हैं. इस कंपनी की स्थापना आज से 41 वर्षों पूर्व 24 फरवरी 1981 में हुई थी. Maruti Suzuki की गाड़ियों में मिलने वाले शानदार लुक्स और एडवांस टेक्नोलॉजी ने कई वर्षों से लोगों को दीवाना बना रखा हैं. यह कंपनी कम बजट और अच्छे माइलेज वाली फोरव्हीलर के लिए विशेष रूप से जानी जाती हैं. यही कारण हैं कि मार्केट में आज भी सबसे ज्यादा इस कंपनी की कारे बिक रही हैं. Maruti Suzuki ने आज तक कई एक से बढ़कर एक मॉडल लॉन्च किए हैं जिनमें हाल ही में लॉन्च किया गया Maruti Suzuki Alto K10 का New Model 2022 भारत में काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाये रखने के लिए Maruti Suzuki समय-समय पर अपने मॉडल में सुधार और फेरबदल करती रहती हैं. Maruti Suzuki Swift vdi, Swift dzire इस कंपनी के अन्य लोकप्रिय मॉडल हैं. ऐसे में Maruti Suzuki के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
maruti suzuki kis desh ki company hai, maruti suzuki ka malik kaun hai, maruti suzuki kaha ki company hai, maruti suzuki company details in hindi, maruti suzuki company ki jankari
Maruti Suzuki किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

Maruti Suzuki किस देश की कंपनी हैं?

Maruti Suzuki एक जॉइंट वेंचर हैं जिसे जापान की मोटरगाड़ी एवं मोटरसाइकिल निर्माता Suzuki कंपनी ने भारत सरकार के स्वामित्व में सन 1981 में शुरू किया था. इस तरह से Maruti Suzuki India Limited भारत की और Suzuki Moter Corporation जापान की दो अलग-अलग कंपनियां हैं. इन दोनों कंपनियों ने मिलकर ही मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की शुरूवात की थी. Maruti Suzuki में Suzuki Motor Corporation की हिस्सेदारी को देखते हुए यह एक जापानी कंपनी हैं जो भारत में सबसे बड़ी मोटरवाहन निर्माता हैं. इसका मुख्यालय नेलसन मंडेला रोड, नई दिल्ली भारत में हैं.

Maruti Suzuki का मालिक कौन हैं?

Maruti Suzuki पर मालिकाना हक Suzuki Motor Corporation का हैं और इसके मालिक ओसामु सुजुकी हैं. Maruti Suzuki के चेयरमैन R. C. Bhargava हैं जबकि इस कंपनी के सीईओ Kenichi Ayukawa हैं.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Maruti Suzuki किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट करें. हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post