दोस्तों आपने General Electric कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा. यह कंपनी वेंचर कैपिटल और फाइनेंस, रेल ट्रांसपोर्ट, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, हेल्थकेयर, एविएशन, पावर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? General Electric किस देश की कंपनी हैं और इसका फाउंडर कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टिकल में हमने General Electric से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
General Electric का पूरा नाम जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी हैं. इसकी स्थापना 15 अप्रैल सन 1892 में की गई थी. General Electric को GE के नाम से भी जाना जाता हैं. यह कंपनी विमान के इंजन, पवन टरबाइन, सॉफ्टवेयर, विधुत उपकरण जैसे विभिन्न उत्पादों का निर्माण कर दुनियाभर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं. ऐसे में General Electric के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
General Electric किस देश की कंपनी हैं?
General Electric एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं. इसकी स्थापना सन 1892 में शेनेक्टैडी, न्यूयॉर्क, अमेरिका में हुई थी. वर्तमान में General Electric का मुख्यालय न्यूयॉर्क के बोस्टन शहर में हैं. जीई केपिटल, जीई हेल्थकेयर, जीई पावर, जीई अनुसंधान, जीई डिजिटल, जीई एविएशन, जीई अक्षय ऊर्जा आदि जनरल इलेक्ट्रिक की सहायक कंपनियां हैं. GE ग्रास रेवेन्यू के मुताबिक सन 2020 में अमेरिका की 33 वी सबसे बड़ी कंपनी हैं.
General Electric का फाउंडर कौन हैं?
General Electeic के फाउंडर चार्ल्स ए ताबूत, थॉमस एडीशन और जेपी मोरगन हैं. इस कंपनी के सीईओ एच लॉरेंस कल्प जूनियर हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि General Electric किस देश की कंपनी हैं और इसका फाउंडर कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट जरुर करें. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information