दोस्तों आपने Dynamic Island App के बारे में तो जरूर सुना होगा. इस ऐप का सेटअप करने में बहुत ही कम वक्त लगता हैं और एक बार सेटअप होने के बाद आपके एंड्राइड स्मार्टफोन में Dynamic Island फीचर काम करने लगता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Dynamic Island App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका फाउंडर कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इसमें हमने Dynamic Island App से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
हाल ही में एप्पल ने अपने नए आईफोन 14प्रो सबसे बड़ी सुविधा Dynamic Island फ़ीचर के साथ लॉन्च किए हैं. लेकिन अब एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स को इस फीचर की कमी खटक रही हैं. ऐसे में Dynamic Island App द्वारा एंड्राइड यूजर्स को मिनी मल्टीटास्किंग फ़ीचर्स उपलब्ध कराया गया हैं. अगर आप भी एक एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर हैं और एप्पल में मिलने वाले इस नए फ़ीचर का मजा अपने स्मार्टफोन में चाहते हैं तो आपको न तो फोन बदलने की जरूरत हैं, ना ही ऑपरेटिंग सिस्टम बदलने की जरूरत हैं. सिर्फ अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर से Dynamic Island App को डाउनलोड कर लेना हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस ऐप के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Dynamic Island App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका फाउंडर कौन हैं? |
Dynamic Island App क्या हैं?
Dynamic Island एक मल्टीटास्किंग ऐप हैं जिसमें यूजर्स को स्मार्टफोन में होने वाली सभी मौजूदा गतिविधियों को देखने की सुविधा मिल जाती हैं. इस ऐप को एक बार डाउनलोड कर लेने के बाद अलग-अलग ऐप्स पर जाने के बजाय, यूजर्स अपनी सभी गतिविधियों को एक ही स्थान पर समेकित कर सकते हैं. इसमें नोटिफिकेशन अल्टर्स की जाँच कर सकते हैं, म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं, एयरड्राप कनेक्शन ऑन कर सकते हैं, टाइमर सेट कर सकते हैं और Dynamic Island पर मैप निर्देशों का पालन कर सकते हैं. Dynamic Island App में यूजर्स को मल्टीटास्किंग की सुविधा मिल जाती हैं जो फ़ोन को एक्सेस करना पहले से काफी आसान बनाता हैं. इसमें नोटिफिकेशन लाइट और ऑडियो रीडायल जैसी ढेरों सुविधाएं दी गई हैं. इस तरह Dynamic Island App की मदद से एंड्राइड फोन यूजर ऐप्पल आईफोन के इस नए ऐप का आनंद ले सकते हैं.
Dynamic Island App किस देश का ऐप हैं?
Dynamic Island App वियतनाम का हैं. इस ऐप को Vietnam के एंड्राइड ऐप डेवलपर GriceMobile द्वारा 19 सिंतबर सन 2022 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था. तब से लेकर आज तक इसके 1 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं और Dynamic Island App के यूजर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं.
Dynamic Island App का फाउंडर कौन हैं?
Dynamic Island App का फाउंडर GriceMobile हैं. यह एक एंड्रॉयड ऐप डेवलपर हैं जो पिछले 2 माह से सक्रिय हैं. इसने अब तक गूगल प्ले स्टोर पर 4 ऐप लॉन्च किए हैं. जिनमें Dynamic Island App सर्वाधिक लोकप्रिय हैं.
Dynamic Island App कैसे डाउनलोड करें?
डायनामिक आइलैंड ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और सर्च बार में Dynamic Island लिखकर सर्च करें. सर्च करने पर यह ऐप आ जाएगा. अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. कुछ ही समय में ऐप पूरी तरह से डाउनलोड होने के बाद इनस्टॉल हो जाएगा.
जब ऐप पहली बार ओपन करेंगे तो नेक्स्ट पर क्लिक करें और सभी परमिशन ऑन करें. यहाँ पर सलेक्ट ऐप्स, नोटिफिकेशन एक्सेस और ड्रा ऑन स्क्रीन तीन ऑब्सन मिलेंगे.
नोटिफिकेशन ऑन करने के लिए सेलेक्ट ऐप्स पर परमिशन देनी होगी. रिसीव होने वाले नोटिफिकेशन देखने के लिए नोटिफिकेशन एक्सेस में जाकर DynamicSpot टॉगल ऑन कर दे.
इस तरह तीनों परमिशन देने के बाद स्क्रीन पर दिखने वाले Done पर टैप कर दे.
मैन मेनू में दिखने वाले पॉपअप सेटिंग्स में डाइमेंशन्स में जाए और पिल को स्मार्टफोन की नॉच या पिल के साथ अलाइन करने के लिए तीनों स्लाइडर को एडजस्ट करें.
इसके अलावा पॉपअप सेटिंग्स में अन्य फ़ीचर्स को भी ऑन ऑफ कर सकते हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Dynamic Island App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका फाउंडर कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट करें. हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application