दोस्तों अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं और अपने व्यस्त जीवन के चलते लाइव मैच टूर्नामेंट का टेलीविजन के सामने बैठकर आनंद नही ले पा रहे हैं तो यकीन मानिए आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी यह परेशानी बिल्कुल दूर हो जाएगी. आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Cricket Line Guru App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? गूगल प्ले स्टोर से इसके अबतक 10 मिलियन से भी अधिक डाऊनलोड किये जा चुके हैं और लगातार Cricket Line Guru App खेल प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय बनता जा रहा हैं. अगर आप भी इस ऐप के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पूरा लास्ट तक पढ़े.
आज के समय में गूगल पर कई ऐसे एप्लिकेशन और वेबसाइट मौजूद हैं जिनमें सिर्फ एक टेब के जरिए लाइव क्रिकेट मैच का स्कोर मोबाइल स्क्रीन पर मिल जाता हैं. इनमें से अधिकतर ऐप्स और वेबसाइट्स बिल्कुल फ्री हैं. लेकिन फिर भी इन फ्री ऐप्स में कई विज्ञापन बीच-बीच में दिखाए जाते हैं. लेकिन Cricket Line Guru App में किसी भी प्रकार के विज्ञापन का झंझट नही हैं और यह ऐप फ्री होने के साथ-साथ सिक्योर भी हैं. ऐसे में Cricket Line Guru App के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Cricket Line Guru App क्या हैं?
Cricket Line Guru एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से आप सभी क्रिकेट लाइव मैच टूर्नामेंट की अपडेट प्राप्त कर सकते हैं. यह एक क्रिकेट एक्सपर्ट ऐप हैं जिसमें स्कोर टीवी और अन्य लाइव दिखाने वाले माध्यमों से काफी तेजी से बदलता हैं. Cricket Line Guru App में यदि 4 बॉल फेकने पर छक्का या आउट दिखाता हैं तो टीवी में उसकी तीन गेंद बाद दिखाता हैं. इसका मतलब यह हुआ कि Cricket Line Guru App टीवी व अन्य माध्यमों से तीन गेंद पहले स्कोर बताता हैं. क्रिकेट लाइन गुरु ऐप में आपको कई सारे फ़ीचर्स देंखने के लिए मिल जाएंगे. यह ऐप लाइव मैच से जुड़ी ट्रेंडिंग न्यूज़ बताता हैं. Cricket Line Guru App सभी वनडे, टी 20 और टेस्ट अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और महिला मैचों को पूरी तरह से कवर करने के साथ-साथ लाइव और आगामी मैचों का अपडेट किए गए शेड्यूल को भी दर्शाता हैं. Cricket Line Guru App में टीम की रैंकिंग, आंकड़े, रिकॉर्ड, सभी क्रिकेट टीम खिलाड़ियों की सूची और प्रत्येक खिलाड़ी के विवरण की सटीक जानकारी मिल जाती हैं. इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह हैं कि इसमें वॉइस भी हैं जो प्रत्येक बॉल पर स्कोर बोल कर बताता हैं. इस प्रकार आप हर मैच की लाइव कमेंट्री सुन सकते हैं और कॉमेंट्री को वीडियो फॉर्मेट में देख सकते हैं.
Cricket Line Guru किस देश का App हैं?
Cricket Line Guru App भारत का हैं और इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 5 मई सन 2017 में लॉन्च किया गया था. यह गूगल प्ले स्टोर पर स्पोर्ट्स श्रेणी में सूचीबद्ध सबसे लोकप्रिय लोकप्रिय ऐप हैं. इसी कारण गूगल प्ले स्टोर से इसके 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं और लगातार Cricket Line Guru App के यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही हैं.
Cricket Line Guru App का मालिक कौन हैं?
Cricket Line Guru App के मालिक और फाउंडर का नाम Harsh Arora हैं. इनके द्वारा ही सन 2017 में इस ऐप को डेवेलोप किया गया था.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Cricket Line Guru App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट कर सकते हैं. हम तुरन्त आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application