Alcatel बजट सेगमेंट वाले स्मार्टफोन के मामले में काफी लोकप्रिय कंपनी हैं. यह कंपनी स्मार्टफोन के अलावा टेब और स्पीकर जैसे एक्सेसरीज का भी निर्माण करती हैं. Alcatel कंपनी अपने स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से बेचती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं?Alcatel Mobile किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको Alcatel Mobile कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
Alcatel Mobile की स्थापना 24 अप्रैल 2004 में हुई थी लेकिन इस कंपनी ने 1996 से ही मोबाइल फोन बनाना शुरू कर दिया था. सन 2010 में Alcatel वन टच ब्रांड बन गया था लेकिन सन 2016 में इसका नाम वापस बदलकर Alcatel कर दिया गया था. ऐसे में इस कंपनी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए जरूरी हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Alcatel Mobile किस देश की कंपनी हैं?
Alcatel मूल रूप से एक फ्रांसीसी कंपनी हैं और इसका मुख्यालय नैनटेरे, फ्रांस में हैं लेकिन चीन की टीसीएल टेक्नोलॉजी द्वारा अल्काटेल को मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों के लिए लाइसेंस उपलब्ध कराया गया हैं. इस तरह टीसीएल इलेट्रॉनिक्स की हिस्सेदारी देखते हुए Alcatel का एक मुख्यालय चीन के शेन्ज़ेन शहर में भी हैं.
Alcatel का मालिक कौन हैं?
Alcatel के सीईओ जॉर्ज गुओ हैं. यह कंपनी Nokia के स्वामित्व वाली कंपनी हैं जो चीन की प्रमुख इलेट्रॉनिक्स कंपनी टीसीएल के लाइसेंस के तहत कार्य कर रही हैं. इस तरह से Alcatel पर नोकिया और टीसीएल दोनों ही कंपनियों का मालिकाना हक हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Alcatel Mobile किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें जल्द से जल्द कमेंट करें. हम तुरन्त आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Company