दोस्तों आपने Nothing Phone 1 कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा. जिसने स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री कर तहलका मचा दिया हैं. Nothing Phone 1 को इनोवेशन की दुनियां में बढ़ते कदम के रूप में देखा जा रहा हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नही हैं इससे पहले कंपनी द्वारा ट्रांसपरेंट डिजाइन के साथ Nothing Ear 1 TWS ईयरबड्स लॉन्च किए जा चुके हैं. Nothing Phone 1 इस कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट हैं जिसे ट्रांसपरेंट डिजाइन के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट द्वारा बेचा जा रहा हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Nothing Phone 1 कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आप Nothing Phone 1 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर ध्यान से पढ़े.
Nothing Phone 1 एक बजट स्मार्टफोन हैं जिसमें अत्याधुनिक फ़ीचर्स की भरमार हैं. इसमें Glyph Interface टेक्नोलॉजी का यूज़ किया गया हैं. इस स्मार्टफोन में 5 लाइट स्ट्रिप्स हैं जिसमें कई हजार एलईडी हैं. यह एलईडी लाइट्स चार्जिंग, नोटिफिकेशन, कॉल आदि पर अलग-अलग पैटर्न्स पर जलती हैं. Nothing Phone 1 में 6.55 इंच फुल एचडी ओलेड डिस्प्ले दिया गया हैं. इसमें 5G बेंड्स के साथ ही फ़ास्ट चार्जिंग की भी फ़ीचर्स उपलब्ध हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए Nothing Phone के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Nothing Phone 1 कहाँ की कंपनी हैं?
Nothing Phone इंग्लैंड की एक उपभोक्ता प्रौद्योगिकी कंपनी हैं. इस कंपनी का पूरा नाम नथिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड हैं. यह एक प्राइवेट लिमिटेड उपभोक्ता इलेट्रॉनिक्स कंपनी हैं. इसका मुख्यालय लंदन,इंग्लैंड यूनाइटेड किंगडम में हैं. Nothing Phone कंपनी की स्थापना 29 अक्टूबर 2020 में हुई थी. यह कंपनी फिलहाल स्मार्टफोन और इयरफ़ोन का निर्माण कर रही हैं. Nothing ने अपना पहला उत्पाद ईयरबड्स 27 जुलाई 2021 में लॉन्च किया था.
Nothing Phone 1 का मालिक कौन हैं?
Nothing Phone के मालिक और संस्थापक का नाम कार्ल पेई हैं. कार्ल पेई वनप्लस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के सह-संस्थापक के रूप में भी जाने जाते हैं. इन्होंने 16 अक्टूबर 2020 में वनप्लस को छोड़कर नथिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड की नींव रखी थी. Nothing के सह-संस्थापक टोनी फडेल, केविन लिन, स्टीव हफ़मैंन और केसी नीस्टेट हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Nothing Phone 1 कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट करें. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information