Mivi किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

Mivi किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Mivi बहुत ही कम समय में ऑडियो प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सबसे अधिक मांग वाला ब्रांड बन चुका हैं. Mivi उच्च गुणवत्ता वाले ब्लूटूथ इयरफोन, वायरलेस ईयरबड, स्पीकर, हेडफोन, चार्जर, केबल आदि का निर्माण कर बेच रही हैं. लेकिन इतनी लोकप्रिय होने के बावजूद बहुत ही कम लोग जानते हैं कि Mivi किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आप भी नही जानते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इसमें हमने Mivi कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.

Mivi का पूरा नाम Multiply Impaired Visually Impaired हैं. इस ऑडियो इलेट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी की शुरूवात सन 2015 में हुई थी. इस ब्रांड के ईयरबड्स, साउंड बार, ब्लूटूथ स्पीकर में ऑडियो तकनीक की सारी हदें पार कर दी गई हैं. इनमें एचडी स्टीरियो साउंड और पावरफुल बास दिया गया हैं जो संगीत सुनने का अनुभव काफी रोमांचक बनाता हैं. Mivi के ब्लूटूथ स्पीकर पूरी तरह से चार्जेबल, डस्ट और वाटरप्रूफ हैं. Mivi के इलेट्रॉनिक गैजेट्स Amazon और Flipkart जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर किफायती दामों पर मिल जाते हैं. ऐसे में Mivi कंपनी के बारे में अधिक जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
mivi kis desh ki company hai, mivi ka malik kaun hai, mivi company details in hindi, mivi company ki jankari, mivi company, mivi kha ki company hai
Mivi किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

Mivi किस देश की कंपनी हैं?

Mivi भारतीय कंपनी हैं और इसका मुख्यालय भारत के हैदराबाद, आंध्रप्रदेश में हैं. Mivi का प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी हैदराबाद में हैं. भारतीय कंपनी होने के कारण ही Mivi के लगभग सभी प्रोडक्ट्स पर "मेड इन इंडिया" लिखा जाता हैं. इस कंपनी के प्रोडक्ट्स को भारत में काफी पसन्द किया जा रहा हैं क्योंकि यह कंपनी कम कीमत में बढ़िया प्रोडक्ट्स अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा रही हैं. इस वजह से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर Mivi के इलेट्रॉनिक्स एक्सेसरीज की लगातार डिमांड बढ़ती जा रही हैं.

Mivi का मालिक कौन हैं?

Mivi कंपनी के मालिक और संस्थापक का नाम Viswanadh Kandula हैं. ये Mivi के सीईओ भी हैं. Viswanadh Kandula ने ही सन 2015 में इस कंपनी की स्थापना की थी. इनके सफल प्रयासों और लाजवाब प्रोडक्ट्स के दम पर Mivi लगातार ऊँचाई के शिखर पर पहुँचती जा रही हैं.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Mivi किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट करे. हम तुरंत आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post