Liberty Shoes किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

Liberty Shoes किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों आपने प्रमुख फुटवियर निर्माता कंपनी Liberty Shoes का नाम तो जरूर सुना होगा और इस कंपनी के द्वारा बनाये गए बेहतरीन शूज को भी जरूर पहनकर देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं? Liberty Shoes किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको Liberty Shoes से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.

Liberty Shoes की स्थापना सन 1954 में की गई थी. तब इसे "पाल बूट हाउस" के नाम से जाना जाता था. लेकिन सन 1980 के दशक में री-ब्रेंडिंग होने के साथ-साथ सन 1986 में इसे Liberty के नाम से शेयर बाजार में लिस्ट कराया गया था. सन 1990 में लिबर्टी ने कैजुअल फुटवियर के क्षेत्र में प्रवेश करते हुए अपना पहला सब ब्रांड Force 10 लॉन्च किया था जिसे लोगों ने इतना पसन्द किया कि देखते ही देखते कंपनी ने कुछ ही सालों में 9 और सब ब्रांड शुरू कर दिए थे. यह कंपनी लेदर और नॉन लेदर दोनों प्रकार के जूतों की निर्माता हैं. Liberty वर्तमान में 60 हजार से भी अधिक जूतों की जोड़ी प्रतिदिन बनाकर भारत सहित दुनिया के विभिन्न देशों में बेच रही हैं. ऐसे में Liberty Shoes कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
liberty shoes kis desh ki company hai, liberty shoes ka malik kaun hai, liberty company details in hindi, liberty company ki jankari, liberty shoes, लिबर्टी कहाँ की हैं
Liberty Shoes किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं?

Liberty Shoes किस देश की कंपनी हैं?

Liberty Shoes भारत की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय भारत के करनाल,हरियाणा में हैं. इस कंपनी का पूरा नाम Liberty Shoes Limited हैं जिसे LSL भी कहा जाता हैं. यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी फुटवियर निर्माता कंपनी हैं

Liberty Shoes का मालिक कौन हैं?

Liberty Shoes के मालिक और संस्थापक Dharam Pal Gupta, Purshotam Das Gupta और Rajkumar Bansal थे. इन तीनों व्यक्तियों ने मिलकर ही सन 1954 में लिबर्टी फुटवियर कंपनी को "Pal Boot House" के नाम से शुरू किया था. वर्तमान में यह कंपनी Liberty Group की पैरेंट कंपनी हैं और इसके सीईओ Adesh Gupta हैं.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Liberty Shoes किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट करे. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post