दोस्तों आपने फुटवियर निर्माता कंपनी Lakhani का नाम तो जरूर सुना होगा और इस कंपनी के हवाई चप्पल, सैंडल, शूज आदि को भी जरूर पहना होगा. यह कंपनी कई तरह के जूते जैसे आउटडोर, स्पोर्ट्स, कैनवास, सैंडल, पु सीरीज और हवाई चप्पल बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Lakhani कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको Lakhani कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
Lakhani कंपनी का पूरा नाम Lakhani Footwear Private Limited हैं. यह कंपनी Lakhani Armaan Group के पैरेंट कंपनी हैं. इसकी स्थापना सन 1982 में की गई थी. Lakhani फुटवियर कम कीमत में बढ़िया क्वालिटी होने के कारण लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं. ऐसे में Lakhani कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Lakhani कहाँ की कंपनी हैं?
Lakhani भारत की प्रमुख फुटवियर निर्माता कंपनी हैं इसका मुख्यालय फरीदाबाद, हरियाणा में हैं. Lakhani वर्तमान में बीच स्लीपर के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी हैं. यह कंपनी प्रतिवर्ष 555 मिलियन जोड़ी फुटवियर का निर्माण कर भारतीय बाजारों में बेच रही हैं और इसने दुनिया की जानीमानी प्रमुख कंपनी एडिडास के साथ मिलकर स्पोर्ट्स शूज के निर्माण क्षेत्र में भी कदम रख दिया हैं जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं.
Lakhani का मालिक कौन हैं?
Lakhani के मालिक और संस्थापक का नाम K. C. Lakhani हैं. लखानी कंपनी Lakhani Group of Industries के अंतर्गत आती हैं जिसके चेयरमैन भी के. सी. लखानी ही हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Lakhani कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट करे. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट पर हम रोज नई-नई जानकारियां प्रकाशित करते हैं. कृपया रोज नई जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहे.धन्यवाद!
Tags:
Information