दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के समय में गूगल प्ले स्टोर पर फ्री वीडियो कॉलिंग और टेक्स्ट मेसेजिंग ऐप्स की भरमार हैं. इन ऐप्स की मदद से बिल्कुल फ्री में इंटरनेट उपलब्ध होने पर देश और दुनिया मे कहि पर भी वीडियो कॉलिंग, टेक्स मेसेजिंग, वॉइस कॉलिंग आदि कर पाना संभव हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी ही मोबाइल और डेस्कटॉप पर आधारित मेसेजिंग ऐप के बारे में बताने वाले हैं. जिसका नाम imo App हैं. आपने भी इस ऐप का नाम तो जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आप विस्तार से जानना चाहते हैं?imo App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर हाँ तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े और यदि पसन्द आए तो इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.
![]() |
imo App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? |
imo App क्या हैं?
imo App एक तरह की फ्री वीडियो कॉलिंग और टेक्स्ट मेसेजिंग ऐप हैं. imo App यूजर्स को फ्री में इंटरनेट की मदद से वॉइस कॉल, वीडियो कॉल और एसएमएस करने की सुविधा प्रदान करती हैं. इस ऐप की मदद से किये जाने वाले सभी कॉल और सेंड मैसेजेस पूरी तरह से गोपनीय व सुरक्षित होते हैं. imo App की कनेक्टिविटी बहुत फ़ास्ट और क्लियर होने के कारण लाइव स्ट्रीमिंग के लिए इसका सर्वाधिक उपयोग किया जाता हैं. इस ऐप में व्हाट्सएप और फेसबुक की तरह स्टेटस लगा सकते हैं, फोटोज शेयर कर सकते हैं और विभिन्न मुफ्त स्टिकर के साथ संगीत,वीडियो, पीडीफ और अन्य फाइल्स शेयर कर सकते हैं.
imo किस देश का App हैं?
imo अमेरिका का App हैं और इसका मुख्यालय अमेरिका के केलिफोर्निया में हैं. imo App को डेवेलोप करने वाली प्रमुख कंपनी Paloalto Networks, inc. हैं. इस ऐप को एंड्राइड और आईओएस दोनों ही तरह की डिवाइस में बड़ी आसानी से चला सकते हैं. imo App को गूगल प्ले स्टोर पर 27 जुलाई सन 2010 में लॉन्च किया गया था. तब से लेकर आज तक इसके 1 बिलियन से भी अधिक डाऊनलोड किये जा चुके हैं. यह दुनिया की सबसे पॉपुलर फ्री मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप्स में से एक हैं. इस ऐप से ग्रुप वीडियो कॉल और वॉइस कॉल आदि भी कर पाना पूरी तरह से सम्भव हैं.
imo App का मालिक कौन हैं?
imo App के फाउंडर और मालिक का नाम जॉर्जेस हरिक हैं. जॉर्जेस हरिक गूगल कंपनी के पहले 10 कर्मचारियों में से एक थे. इन्होंने अपने अनुभव और सोच की बदौलत अपने भाई राल्फ के साथ मिलकर सन 2007 में imo.im की स्थापना की थी.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि imo App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी काफी पसन्द आई होगी क्योंकि इस आर्टिकल में हमने बहुत ही सरल व आसान शब्दों में इस ऐप की जानकारी दी हैं. यदि फिर भी इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल आपके मन में हैं तो नीचे कमेंट करें. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस वेबसाइट की स्थापना के पीछे हमारा उद्देश्य आप तक रोज नई-नई जानकारी पहुँचाना हैं. कृपया रोज नई जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application