दोस्तों आपने Woodland कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं? Woodland किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टीकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टीकल में हमने Woodland कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियो को विस्तार से बताया हैं.
आज के समय में हर कोई Woodland ब्रांड से परिचित हैं और पूरी दुनिया में इसके करीब 350 एक्सक्लूसिव शोरूम हैं. इसके अलावा Woodland के प्रोडक्ट्स 5 हजार से भी अधिक मल्टी ब्रांड आउटलेट्स पर भी मिल जाते हैं. सन 1992 के दशक में वुडलैंड ने भारत में प्रवेश किया था. लेकिन उस वक़्त स्वीटजरलैंड की बाटा कंपनी का चारों तरफ बोलबाला था. मगर उस वक़्त Woodland ने अपने दमदार और टिकाऊ क्वालिटी वाले जूतों के दम पर अपना लोहा मनवाया. आज इस बात को कई वर्ष बीत जाने पर भी लोगों का विश्वास Woodland कंपनी बनाये रख पाने में पूरी तरह सफल हैं. ऐसे में Woodland कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Woodland किस देश की कंपनी हैं?
Woodland कनाडा की कंपनी हैं और इसकी स्थापना सन 1980 में कनाडा के क्यूबेक में की गई थी. वुडलैंड की पेरेंट कंपनी एयरो ग्रुप हैं.
Woodland का मालिक कौन हैं?
Woodland कंपनी के मालिक और संस्थापक का नाम अवतार सिंह हैं. जिनके द्वारा इस कंपनी की स्थापना एयरो ग्रुप के नाम से की गई थी. वुडलैंड ने 90 के दशक में स्वीटजरलैंड की प्रमुख जूते बनाने वाली कंपनी बाटा को कड़ी टक्कर देते हुए लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. आज देखते ही देखते यह ब्रांड काफी पॉपुलर हो चुका हैं और अब वुडलैंड इतना विश्वसनीय ब्रांड बन चुका हैं कि लोग इसके निर्मित उत्पाद को आँख मीचकर भी खरीद लेते हैं.
इसे भी पढ़े-
Woodland के जूते कहाँ बनते हैं?
Woodland के जूते बनाने का प्रमुख कार्य भारत में होता हैं. हालांकि यह कंपनी कनाडा की हैं. लेकिन इसकी भारत मे विशेष पहचान हैं क्योंकि इस कंपनी की स्थापना करने वाले अवतार सिंह मूल रूप से भारतीय थे. वुडलैंड का प्रमुख विनिर्माण भारत के नोएडा में हैं और कंपनी जूते बनाने के लिए उच्च किस्म का चमड़ा पंजाब के जालन्दर में टेनरियों से प्राप्त किया जाता हैं. Woodland शूज की 70 फीसदी से भी अधिक डिमांड को भारत के हिमाचल और उत्तराखंड की 8 अलग-अलग फैक्ट्रियों से पूरा किया जाता हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Woodland किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट जरूर करें. हम तुरन्त आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information