दोस्तों आपने एयर कंडीशनर्स, एयर कूलर्स, कमर्सियल रेफ्रिजरेटर, हीटिंग वेंटिलेशन आदि की प्रमुख उत्पादक Voltas कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं?Voltas किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टीकल में हम आपको Voltas कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
Voltas कंपनी का पूरा नाम वोल्टास लिमिटेड हैं. Voltas कंपनी 25% से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत मे रूम एयर कंडीशनर में मार्केट लीडर हैं. इसके अलावा Voltas एयर कूलर्स, वाटर कूलर्स, रेफ्रिजरेटर आदि का निर्माण भी करती हैं. यह कंपनी एयर क्वालिटी टेक्सटाइल मशीनरी और माइनिंग व कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट जैसे क्षेत्रों में उद्योगों के व्यापक स्पेक्ट्रम के लिए इंजीनियरिंग समाधान प्रदान करती हैं. Voltas कंपनी ने दुनिया के सबसे बड़े समुद्री जहाज आर एम एस क्वीन मैरी और दुबई में स्थित संसार की सबसे ऊँची ईमारत बुर्ज खलीफा के लिए वातानुकूलन बनाये हैं. ऐसे में Voltas कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Voltas किस देश की कंपनी हैं?
Voltas Limited भारत की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय भारत के मुंबई,महाराष्ट्र में हैं. हीटिंग, वायु संचार और वातानुकूलन जैसे उपकरण इसके प्रमुख उत्पाद हैं. Voltas देश की सबसे बड़ी एयर कंडीशनिंग निर्माता कंपनी के रूप में भी जानी जाती हैं.
इसे भी पढ़े-
Voltas का मालिक कौन हैं?
Voltas टाटा समूह का हिस्सा हैं और इसके प्रबंध निदेशक श्री संजय जौहरी हैं. Voltas कंपनी को 6 सिंतबर सन 1954 को टाटा समूह के अंतर्गत शामिल किया गया था और वर्तमान में इसका हर बड़े शहर में अपना सर्विस सेंटर हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Voltas किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आप इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं और यदि आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें. हम इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से प्रतिदिन नई-नई जानकारियां आप सब तक पहुचाने का प्रयास करते हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Information