दोस्तों जैसे ही गर्मियां आती हैं लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर,पंखे, ऐ.सी. आदि खरीदने के लिए दौड़ पड़ते हैं. ऐसे में बाजार में कई नामी कंपनियों के उपकरण देखने को मिलते हैं. इनमें से एक नाम Symphony कंपनी का भी आता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Symphony किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टीकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टीकल में हमने Symphony कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियो को विस्तार से बताया हैं.
Symphony कंपनी प्रमुख रूप से एयर कूलर निर्माता के तौर पर पहचानी जाती हैं. इस कंपनी का पूरा नाम सिम्फनी लिमिटेड हैं जिसे सन 1988 में शुरू किया गया था. वर्तमान समय में Symphony कंपनी 60 से भी अधिक देशों में अपने उत्पाद का निर्यात कर एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के रूप में पहचानी जाती हैं. ऐसे में Symphony कंपनी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Symphony किस देश की कंपनी हैं?
Symphony एक भारतीय बहुराष्ट्रीय इलेट्रॉनिक्स उपकरण निर्माता कंपनी हैं. इसका मुख्यालय भारत के अहमदाबाद, गुजरात में हैं. Symphony लिमिटेड की स्थापना सन 1988 में की गई थी. यह भारत की प्रमुख आवासीय कूलर और औधोगिक कूलर निर्माता कंपनी के रूप में पहचानी जाती हैं. Symphony ने सन 2015 में चीन की प्रमुख एयर कूलर निर्माता कंपनी मुंटर्स केरुलाई एयर ट्रीटमेंट इक्विपमेंट का अधिग्रहण किया और सन 2018 में ऑस्ट्रेलिया की कूलिंग व हीटिंग उपकरण निर्माता कंपनी क्लाइमेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में 95% हिस्सेदारी प्राप्त कर अपने व्यापार को बढ़ाया हैं. इस प्रकार स्थापना के लगभग 33 वर्षों बाद सिम्फनी अपनी इस यात्रा में दुनिया की सबसे बड़ी एयर कूलर कंपनी बन गई हैं और इसकी मार्केट वैल्यू 1.2 अरब डॉलर हैं.
इसे भी पढ़े-
Symphony कंपनी का मालिक कौन हैं?
Symphony कंपनी के मालिक और संस्थापक का नाम अचल बेकरी हैं. इनके द्वारा ही सिम्फनी की स्थापना कम्फर्ट सिस्टम लिमिटेड के रूप में की गई थी. छोटी साइज वाले,कम आवाज करने के साथ ही अच्छी हवा देने वाले एयर कूलर सिम्फनी के प्रमुख उत्पाद हैं.
Symphony कंपनी की शुरूवात कैसे हुई थी?
Symphony कंपनी के फाउंडर और मालिक अचल बेकरी की बड़ी सोच और कुछ अलग करने की चाह ने दुनिया की सबसे बड़ी एयर कूलर निर्माता कंपनी को जन्म दिया था. अचल बेकरी खुद एक व्यापारिक परिवार से नाता रखते थे और भारत की सबसे पुरानी रियल एस्टेट कंपनी बाकेरी ग्रुप जिसकी मार्केट वैल्यू109 करोड़ रुपए थी. उसके एकलौते वारिस थे. लेकिन उनके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. उन्होंने सन 1988 में सिर्फ 26 वर्ष की उम्र में अपने पिता से 7 लाख की राशि उधार लेकर एयर कूलर का बिज़नेस शुरू किया था. उनके द्वारा निर्मित एयर कूलर को मार्केट में जबरदस्त सराहना मिली थी क्योंकि यह ऐसी की तुलना में कम बिजली खपत वाले और सस्ते दामों पर मिल जाते थे. इसके अलावा ये कूलर ठंडी हवा भी देते थे. उन्होंने इस कंपनी को शुरूवात में कम्फर्ट सिस्टम के रूप में लॉन्च किया था और फिर कुछ समय बाद सिम्फनी के नाम से अपना प्रॉडक्ट लॉन्च करना प्रारम्भ किया था. इस प्रकार सन 1991 में सिम्फनी ने भारत के अहमदाबाद, गुजरात में अपना पहला असेम्बली प्लांट शुरू किया था. आज के समय मे यह कंपनी देश और दुनिया की सबसे बड़ी एयर-कूलर निर्माता कंपनी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Symphony किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट करें. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information