दोस्तों आपने Puma कंपनी के बारे में तो जरुर सुना होगा.यह कंपनी जूतों से साथ-साथ कपड़े, खेल उपकरण, खेल का सामान आदि का भी निर्माण करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं?Puma किस देश की कंपनी हैं और इसका फाउंडर कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टीकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टीकल में हमने Puma Company से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियो को विस्तार से बताया हैं.
Puma ब्रांड का सामान दुनिया के लगभग 120 से भी अधिक देशों में खरीदा जाता हैं. यह कंपनी खासतौर से टिकाऊ और दमदार क्वालिटी के शूज के लिए पहचानी जाती हैं. इसका प्रमुख कारण यह भी हैं कि जब जमैका के एथलीट उसेन बोल्ट ने Puma के शूज पहनकर सन 2008 में बीजिंग ओलंपिक में प्रदर्शन किया तो सबकी नजरों में यह कंपनी आ गई थी. लेकिन Puma Company ने अपनी शुरूवात फुटबॉल शूज बनाने से की थी. आज यह कंपनी कई किस्म के जूतों का निर्माण करती हैं और महंगे होने के बावजूद इस कंपनी के शूज सबसे अधिक पसन्द किये जाते हैं. ऐसे में Puma कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Puma किस देश की कंपनी हैं?
Puma जर्मनी की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय Germany के Herzogenaurach शहर में हैं. इस कंपनी की शुरूवात सन 1924 में की गई थी. लेकिन सन 1948 में इस कंपनी को व्यवसायिक रूप से पंजीकृत कराया गया था. वर्तमान में Puma कंपनी एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी के रूप में पहचानी जाती हैं और उच्च-स्तरीय एथलेटिक शूज, लाइफस्टाइल फुटवीयर और अन्य खेल से सम्बंधित उपकरणों व पोशाकों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं.
इसे भी पढ़े-
Puma कंपनी का फाउंडर कौन हैं?
Puma कंपनी के मालिक और फाउंडर का नाम Rudolf Dassler हैं. इनके द्वारा ही Puma कंपनी की स्थापना सन 1948 में की गई थी. इस कंपनी के सीईओ Jochen Zeitz हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Puma किस देश की कंपनी हैं और इसका फाउंडर कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट जरूर करें. हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट की स्थापना के पीछे हमारा एकमात्र उद्देश्य आप तक रोज नई-नई जानकारियां पहुँचाना हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Information