दोस्तों आपने इलेट्रॉनिक्स उपकरण निर्माता Orient कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा.लेकिन क्या आप जानते हैं? Orient किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टीकल में हम आपको Orient कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियो को विस्तार से बताने वाले हैं.
Orient आज के समय में पंखे, कूलर, लाइटिंग, घरेलू उपकरण, स्विचगियर, टोस्टर, वॉटर हीटर, जूसर मिक्सर ग्राइंडर, इलेट्रिक केटली, इंडक्शन कुकर, राइस कुकर जैसे इलेट्रॉनिक्स उपकरण निर्माता के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर हैं. लेकिन इस कंपनी की स्थापना सन 1939 में ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रूप में की गई थी. Orient कंपनी सन 1954 में सीके बिड़ला ग्रुप का हिस्सा बन गई थी और सन 2014 में इस कंपनी को असली पहचान ओरिएंट इलेट्रिक के रूप में मिली थी. ऐसे में Orient कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Orient किस देश की कंपनी हैं?
Orient एक भारतीय बहुराष्ट्रीय विद्युत उपकरण निर्माता कंपनी हैं और इसका मुख्यालय भारत के नई दिल्ली में हैं. वर्तमान में Orient एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के रूप में पहचाना जाता हैं और इस कंपनी के बने पंखे अंतराष्ट्रीय बाजारों में काफी लोकप्रिय हैं. Orient कंपनी सीके बिरला ग्रुप के अंतर्गत आने वाली एक प्रमुख कंपनी हैं.
इसे भी पढ़े-
Orient कंपनी का मालिक कौन हैं?
Orient कंपनी के मालिक और संस्थापक का नाम Chandra Kant Birla हैं. इनके द्वारा ही इस कंपनी की शुरूवात सन 1954 में की गई थी. इस कंपनी के सीईओ Rakesh Khanna हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Orient किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट जरूर करें. इस ब्लॉग वेबसाइट की शुरूवात करने के पीछे हमारा एक मात्र उद्देश्य आप सब तक रोज नई-नई जानकारी पहुचना हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Information