दोस्तों आपने Mutual Fund के बारे में तो जरूर सुना होगा और टीवी अथवा समाचार पत्रों के माध्यम से इसका विज्ञापन भी जरूर देखा होगा.लेकिन क्या आप जानते हैं? Mutual Fund किसे कहते हैं?इसमे निवेश का तरीका क्या हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टीकल में हम आपको Mutual Fund से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारिया उपलब्ध कराने वाले हैं.
Mutual Fund निवेश का सबसे सरल तरीका बताया जाता हैं. म्यूच्यूअल फण्ड में कम निवेश करके भी कई स्टाक और बांड ले सकते हैं. यदि हम किसी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते हैं तो उस फण्ड में किसी एक जगह पर सारा पैसा नहीं लगाया जाता हैं बल्कि अलग-अलग जगहों पर निवेश किया जाता हैं. इस प्रकार किसी एक क्षेत्र में मंदी आने पर भी निवेशकों को अन्य क्षेत्रों से लाभ प्राप्त हो जाता हैं. Mutual Fund को मैनेज करना बेहद सरल होता हैं. आप किसी भी दिन कितने भी म्यूच्यूअल फंड्स खरीद तथा बेच सकते हैं. ऐसे में Mutual Fund के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Mutual Fund किसे कहते हैं?
Mutual Fund का मतलब सामुहिक निवेश होता हैं जिसे हिंदी भाषा में पारस्परिक निधि कहते हैं. म्यूच्यूअल फण्ड एक फण्ड प्रबंधक होता हैं जो फण्ड के निवेशों को निर्धारित करता हैं और लाभ अथवा हानि का पूरा हिसाब रखता हैं. Mutual Fund के अंतर्गत निवेशकों के समूह मिलकर स्टॉक, कम समय के निवेश या अन्य सेक्युरिटीज में निवेश करता हैं. इस तरह प्राप्त होने वाले सभी फायदे-नुकसान को निवेश करने वालों के बीच बाँट दिया जाता हैं. यूटीआई एम.एफ भारत की एक म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी हैं. यह Mutual Fund कंपनी सभी निवेशकों से निवेश राशि एकत्र करते हैं और फिर उस राशि को बाजार में निवेश करते हैं. इस निवेश पर सुविधा शुल्क भी कंपनी द्वारा लिया जाता हैं. जिसके बदले में निवेशक को कई तरह के लाभ कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं. Mutual Fund में कम से कम 500 रुपये मासिक से भी निवेश कर पाना संभव हैं.
Mutual Fund मे निवेश का तरीका क्या हैं?
Mutual Fund इस समय बाजार में उपलब्ध निवेश के सभी विकल्पों में से बेहतर माना जा रहा हैं. यह अपने निवेशकों को बढ़िया और टिकाऊ रिटर्न्स दे रहे हैं. Mutual Fund कम रिस्क में अच्छे मुनाफे के लिए सबसे बढ़िया विकल्प हैं. इसी वजह से बड़ी संख्या में लोग अब Mutual Fund की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. ऐसे लोग जो निवेश के तरीकों से भलीभांति परिचित नहीं हैं उनके लिए SIP के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना एक सुरक्षित विकल्प हैं. Mutual Fund अपने निवेशकों को शेयर बाजार के अलावा गोल्ड,कमोडिटी और डेट में भी पैसा निवेश करने का मौका देता हैं. लेकिन निवेश से पहले किसी एक्सपर्ट से अवश्य राय लेना चाहिए ताकि बढ़िया मुनाफा प्राप्त हो सके. Mutual Fund में निवेश से पहले अपने लक्ष्यों और निवेश की अवधि के बारे में अच्छी तरह से जान ले. उसके बाद ही म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करें. Mutual Fund में लंबे समय के निवेश से ही बढ़िया मुनाफा प्राप्त किया जा सकता हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Mutual Fund किसे कहते हैं?इसमे निवेश का तरीका क्या हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट जरूर करें. हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information