Kutumb App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं?

Kutumb App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों आपने Kutumb App के बारे में तो जरूर सुना होगा.लेकिन क्या आप जानते हैं?Kutumb App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टीकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टीकल में हमने Kutumb App से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियो को विस्तार से बताया हैं.

Kutumb App को खासतौर से भारतीय नागरिकों के लिए लॉन्च किया गया हैं. जिस तरह भारत में कई विदेशी सोशल मीडिया ऐप्स का उपयोग तेजी से बढ़ रहा हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए Kutumb App को बनाया गया हैं. Kutumb App भारत सरकार द्वारा स्टार्ट अप इंडिया के अंतर्गत मान्यता प्राप्त एप्लिकेशन में से एक हैं, जो कि पूरी तरह से स्वदेशी हैं. यह अन्य सोशल मीडिया ऐप्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप आदि की तरह ही हैं. लेकिन Kutumb App में इन विदेशी ऐप्स के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से अपने संगठन के लोगों को आपस में जोड़ा जा सकता हैं और संगठन मजबूत करने के साथ अपने विचारों को अपनो के बीच में चर्चा के लिए रख सकते हैं. कोरोना काल के समय में जब लोगों को काम करने और अपने परिवार वालों से दूर होने पर मदद न मिलने की स्थिति में यह ऐप किसी वरदान से कम न थी. उस वक़्त Kutumb App के द्वारा ही जरुरतमदों को मदद मिल सकी थी. ऐसे में Kutumb App के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
kutumb app kya hai, kutumb kis desh ka app hai, kutumb app ka malik kon hai
Kutumb App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं?

Kutumb App क्या हैं?

Kutumb App एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन हैं. जिसमे विभिन्न संस्थाओं द्वारा अपने-अपने ग्रुप बनाये जाते हैं और लोगों द्वारा इन ग्रुप्स को जॉइन किया जाता हैं. यह एक स्वदेशी भारतीय ऐप हैं जिसका उपयोग कई भारतीय भाषाओं में किया जा सकता हैं. Kutumb App को अपने विचार साझा करने और अपने समुदाय से जुड़े रहने के लिए बनाया गया हैं. इस ऐप के जरिये आप अपने आसपास रहने वाले लोगों से सीधे जुड़कर नए मित्र बना सकते हैं. यह ऐप उपयोग के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इसमे यूजर्स की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाता हैं.

Kutumb App किस देश का हैं?

Kutumb App भारत में बना हैं और इसका मुख्यालय भारत के बैंगलोर, कर्नाटक में हैं. Kutumb App भारत का सबसे बड़ा सामुदायिक मंच हैं. Kutumb App को गूगल प्ले स्टोर पर 20 अप्रैल 2020 में लॉन्च किया गया था. इसके अब तक गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं और इस ऐप के यूजर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं.

Kutumb App का मालिक कौन हैं?

Kutumb App के फाउंडर और मालिक Abhishek Kejriwal, Mohit Sharma, Vipul Allawadhi, Naveen Dewangan हैं.  इसके सीईओ अभिषेक केजरीवाल हैं जबकि Swatantra Verma बुसिनेस हेड हैं.

Kutumb App की विशेषता

Kutumb App पूरी तरह से यूजर्स के लिए सुरक्षित और प्राइवेट ऐप हैं. इस ऐप के जरिये पंजीकृत संस्थाओं द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए डोनेशन इकट्ठा किया जा सकता हैं. Kutumb App मुख्य घोषणाओं को सूचना बोर्ड द्वारा मेंबर्स को नोटिफिकेशन जारी करता हैं. इस ऐप के जरिये संस्थाओं द्वारा डिजिटल आईडी कार्ड सदस्यों को उपलब्ध कराया जाता हैं और सदस्य लाइव ऑडियो, वीडियो चैट कर सकते हैं.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Kutumb App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टीकल से जुड़ा कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post