दोस्तों क्या आप जानते हैं? केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के ताजा आकड़ो के अनुसार मेडिकल इमरजेंसी के समय में 80 फीसदी मामले सिर्फ और सिर्फ पैसे के अभाव में बिगड़ जाते हैं. ऐसी स्थिति में Health Insurance कई तरह से मददगार साबित होता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Health Insurance किसे कहते हैं?इसके फायदे क्या हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टीकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टीकल में हमने Health Insurance से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियो को विस्तार से बताया हैं.
वर्तमान समय में गंबीर स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़े मामलों और महंगी चिकित्सा सेवाओं को ध्यान में रखते हुए Health Insurance लेना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता हैं क्योंकि अचानक बीमार पड़ने की स्थिति में महंगा उपचार कराना खासतौर से मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बहुत ही मुश्किल होता हैं. हमारे देश में चिकित्सा मंहगाई वार्षिक दर लगभग 17 फीसदी से भी अधिक हैं. ऐसे में यदि Health Insurance हैं तो उपचार के दौरान पैसों की चिंता लेने की कोई जरूरत नहीं होती हैं क्योंकि ये सभी Insurance कंपनियां विभिन्न हॉस्पिटलो से टाई-अप किये रहती हैं. जिसके कारण कैशलेस उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं. लेकिन Health Insurance को सिर्फ बीमारी और उसके उपचार से जोड़कर देखना पूरी तरह से ठीक नहीं हैं क्योंकि कब किसके साथ गंबीर दुर्घटना हो जाए.यह कोई नही जानता हैं. ऐसी समस्या के समय में भी Health Insurance काफी मददगार साबित होता हैं तो चलिए इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं.
Health Insurance किसे कहते हैं?
Health Insurance को Mediclaim Policy भी कहा जाता हैं. यह भी एक प्रकार की इन्सुरेंस पॉलिसी हैं जिसके अंतर्गत पॉलिसी धारक और उसके परिवार वालों को बीमारी, दुर्घटना या अन्य किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी के वक़्त में ईलाज में आने वाले महंगे खर्चों से बचाता हैं. इसे इन्सुरेंस कंपनी और पॉलिसी धारक के मध्य किया गया एक तरह का कॉन्ट्रेक्ट या अनुबंध भी समझा जा सकता हैं. मेडिकल पॉलिसी के अंतर्गत मेडिकल खर्चों से जुड़ा सम्पूर्ण भुगतान इन्सुरेंस कंपनी द्वारा हॉस्पिटल को किया जाता हैं. लेकिन इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं कि पॉलिसी धारक समय पर प्रीमियम राशि का भुगतान Insurance company को करें. प्रीमियम वह राशि होती हैं जो निर्दिष्ट अंतराल के बाद भुगतान की जाती हैं. इस प्रीमियम राशि का आकलन Health Insurance वेबसाइट पर उपलब्ध प्रीमियम कैलक्यूलेटर की मदद से किया जा सकता हैं. Health Insurance लेते समय एक ऐसी पॉलिसी का चुनाव करना समझदारी हैं जिसमें पॉलिसी धारक के ऊपर वित्तिय भार न पड़े और मेडिकल इमरजेंसी के समय में खर्चों को कवर किया जा सके.
Health Insurance के फायदे क्या हैं?
Health Insurance के फायदे इस प्रकार हैं-
बिना अपनी बचत को खत्म करें बीमारी या दुर्घटना के वक़्त अस्पताल से जुड़े खर्चों से खुद को बचा सकते हैं. हेल्थ इंश्योरेंस होने पर ईलाज के समय पैसों की फिक्र नहीं करनी होती हैं.
कोविड-19 और कई भयंकर जानलेवा बीमारियों के लिए कवरेज कर सकते हैं.
भारतीय नागरिक होने के नाते आयकर अधिनियम की धारा 80D के अंतर्गत टेक्स में छूट का लाभ उठा सकते हैं.
सालाना स्वास्थ्य जाँच करवाकर अपने स्वास्थ्य का बेहतर तरीके से ख्याल रख सकते हैं.
परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी बेहतर कवरेज प्राप्त कर सकते हैं.
एनुअल नो क्लेम बोनस,कोविड शील्ड, एम्बुलेंस कवर रिडक्शन इन वेट पीरियड, एनुअल हेल्थ चेकअप, कैशलेश हॉस्पिटलाइजेशन आदि Health Insurance के अतिरिक्त लाभ हैं.
इन सबके अलावा Health Insurance के कई सारे लाभ हैं.यह Insurance Policy के प्रकारों पर निर्भर करता हैं. इनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं जैसे व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा, परिवार स्वास्थ्य बीमा और सीनियर सिटीजन स्वास्थ्य बीमा आदि.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Health Insurance किसे कहते हैं?इसके फायदे क्या हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टीकल से जुड़ा कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट करें. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information