GOQii किस देश की कंपनी हैं और इसका फाउंडर कौन हैं?

GOQii किस देश की कंपनी हैं और इसका फाउंडर कौन हैं?

दोस्तों आपने GOQii कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा. यह फिटनेस प्रौद्योगिकी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण कंपनियों में से एक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? GOQii किस देश की कंपनी हैं और इसका फाउंडर कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टिकल में हमने GOQii कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियो को विस्तार से बताया हैं.

GOQii एक डिजिटल हेल्थ और वेलनेस सॉल्यूशंस प्रदाता कंपनी के रूप में भी जानी जाती हैं. यह पहनने के लिए एक रियल टाइम ट्रेकर और एक एप्लिकेशन यूजर्स को उपलब्ध कराती हैं. GOQii कंपनी द्वारा बनाया गया फिटनेस बैंड या स्मार्ट वॉच यूजर्स की सभी गतिविधियों जैसे नींद, कदम, बर्न कैलोरी आदि ट्रेक करता हैं. इसके अलावा कॉलर आईडी, एसएमएस, व्हाट्सएप अलर्ट, अलार्म क्लॉक, सात दिनों तक की बैटरी लाइफ, 360- डिग्री मोशन सेंसर और कोच सूचनाएं प्रदान करता हैं. इस स्मार्ट वॉच और ऐप की मदद से यूजर्स अपनी पसन्द अनुसार स्वास्थ्य और फिटनेस कोच से सीधे तौर पर जुड़ सकते हैं. यह फिटनेस कोच डाइट एक्सपर्ट, पर्सनल ट्रेनर और कई भी कई तरह के विशेषज्ञ इनमें शामिल हैं. ये सभी पर्सनल चैट और वीडियो कॉल के मध्यम से यूजर्स से सीधे जुड़कर पोषण और स्वास्थ्य सम्बंधित सलाह देते हैं. GOQii वर्तमान समय में स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वाली एक महत्वपूर्ण कंपनी के रूप में भी जानी जाती हैं. GOQii के ब्रांड एम्बेसडर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हैं और इस कंपनी में अपनी भागीदारी भी रखते हैं. ऐसे में गो-की के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
goqii kis desh ki company hai, goqii company ka founder kon hai, goqii company details in hindi
GOQii किस देश की कंपनी हैं और इसका फाउंडर कौन हैं?

GOQii किस देश की कंपनी हैं?

GOQii एक भारतीय फिटनेस प्रौद्योगिकी कंपनी हैं और इसका मुख्यालय मेनलों पार्क,केलिफोर्निया में हैं. इस कंपनी की स्थापना 26 फरवरी सन 2014 में की गई थी. GOQii कंपनी की स्थापना के समय से लेकर अब तक दुनिया के कई बड़े निवेशकों ने जैसे कि मित्सुई, मेगाडेल्टा, चीता मोबाइल, रतन टाटा, विजय शेखर शर्मा, फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार, एडलवाइस, एनईए, डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स, गैलेक्सी डिजिटल, जिडब्लूसी आदि ने इसमे निवेश किया हैं. जिसके कारण अब यह कंपनी संयुक्त राज्य अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों में भी अपना कार्य फैला रही हैं. वर्तमान में GOQii कंपनी भारत के मुंबई और चीन के शेन्ज़ेन कार्यालय से संचालन की जा रही हैं.

GOQii कंपनी का फाउंडर कौन हैं?

GOQii कंपनी के फाउंडर और संस्थापक विशाल गोंडल हैं. जो कि भारत के एक प्रशिद्ध वैश्विक कम्प्यूटर गेम डेवलपर हैं. विशाल गोंडल ने GOQii कंपनी की स्थापना अपनी पूर्व फर्म इंडियागेम्स को 100 मिलियन डॉलर से अधिक राशि मे डिज्नी को बेचने के बाद सन 2014 में की थी.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि GOQii किस देश की कंपनी हैं और इसका फाउंडर कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post