दोस्तों आपने GoDaddy का नाम तो जरूर सुना होगा और टीवी या फिर इंटरनेट पर इसका विज्ञापन भी देखा होगा. GoDaddy के विज्ञापन में बिज़नेस को इंटरनेट से जोड़ने के बारे में बताया जाता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं?GoDaddy किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टीकल में हम आपको GoDaddy कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
आज के समय मे घर बैठे पैसे कमाने का इंटरनेट सबसे बढ़िया माध्यम हैं. इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट्स उपलब्ध हैं जिनके द्वारा कई जानकारियां और वैल्युएबल सर्विसेज यूजर्स को घर बैठे उपलब्ध कराई जाती हैं. इस प्रकार इंटरनेट वर्ड काफी एडवांस हो गया हैं. लेकिन इस इंटरनेट वर्ड से खुद के बिज़नेस को जोड़ने के लिए डोमेन नेम खरीदना पड़ता हैं. अगर आप भी डोमेन नेम खरीदना चाहते हैं और अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके लिए यह जान लेना आवश्यक हो जाता हैं कि-
GoDaddy क्या हैं?
GoDaddy एक प्रकार की इंटरनेट डोमेन रजिस्ट्रार और वेब होस्टिंग कंपनी हैं. जिसकी मदद से डोमेन नेम और वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीद सकते हैं. GoDaddy कंपनी दावा करती हैं कि इससे कोई भी व्यक्ति अपने बिज़नेस अथवा ब्लॉग के लिए कम कीमत में बढ़िया डोमेन नेम और होस्टिंग खरीद कर अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जा सकता हैं और इस तरह पहले की अपेक्षा ज़्यादा पैसा कमा सकता हैं. GoDaddy के विश्व भर में 20 मिलियन से भी अधिक सक्रिय ग्राहक हैं और इस पर अब तक 9 करोड़ से भी अधिक डोमेन नेम रजिस्टर किये जा चुके हैं. GoDaddy वेबसाइट अपने यूजर्स को प्रोफेशनल वेबसाइट बनवाने, ग्राहकों को आकर्षित करने व अपने कार्यों को ठीक तरह से मैनेजमेंट करने सम्बंधित सुविधाएं उपलब्ध कराता हैं.
GoDaddy किस देश की कंपनी हैं?
GoDaddy एक अमेरिकी इंटरनेट डोमेन रजिस्ट्रार और वेब होस्टिंग कंपनी हैं. इसका मुख्यालय टेम्पे,एरिजोनो, अमेरिका में हैं. GoDaddy की स्थापना सन 1997 में जोमेक्स टेक्नोलॉजीज के नाम से की गई थी. जिसे सन 1999 में बदलकर "गो डैडी" कर दिया गया था. लेकिन कंपनी ने फरवरी 2006 में अपना ब्रांडिंग नाम बदलकर GoDaddy कर दिया था. GoDaddy कंपनी प्रमुख रूप से टीवी पर और समाचार पत्रों में अपने विज्ञापनो के लिए जानी जाती हैं.
GoDaddy का मालिक कौन हैं?
GoDaddy के फाउंडर और मालिक का नाम बॉब पार्सन्स हैं. इनके द्वारा ही सन 1997 में बाल्टीमोर,मेरीलैंड में इसकी स्थापना की गई थी. GoDaddy से पहले बॉब पार्सन्स ने सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी पार्सन्स टेक्नोलॉजी, इंक की स्थापना की थी जिसे सन 1994 में बेच दिया था और मुनाफे की रकम से सन 1997 में जोमेक्स टेक्नोलॉजीज की स्थापना की थी. वर्तमान समय में यही जोमेक्स टेक्नोलॉजीज GoDaddy के नाम से जाना जाता हैं और GoDaddy बाजार हिस्सेदारी के आधार पर विश्व का सबसे बड़ा वेब होस्ट के रूप में अपनी पहचान बना चुका हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि GoDaddy किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट जरूर करें. हम तुरंत आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट की स्थापना के पीछे हमारा एकमात्र उद्देश्य आप सब तक रोज नई-नई जानकारियां पहुँचाना हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Information