Content Marketing क्या हैं?कैसे शुरू करते हैं?पूरी जानकारी

Content Marketing क्या हैं?कैसे शुरू करते हैं?पूरी जानकारी

दोस्तों आपने लोगों को अक्सर Content Marketing के बारे में बात करते जरूर सुना होगा. ऐसे में आपके मन मे भी यह ख्याल आया होगा कि आखिर Content Marketing क्या हैं?कैसे शुरू करते हैं? अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टीकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टीकल में हमने Content Marketing से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियो को विस्तार से बताया हैं.

Content Marketing के बारे में जानने से पहले हमारे लिए यह जरूरी हो जाता हैं कि हम इसकी उपयोगिता को समझे क्योंकि अक्सर यह देखा जाता हैं कि बहुत से डिजिटल मार्केटर Content Marketing के महत्त्व को नही समझ पाते हैं. इस वजह से उन्हें Content Marketing के क्षेत्र में कुछ खास सफलता हासिल नहीं होती हैं तो ऐसे में पहले कंटेंट मार्केटिंग के महत्त्व को जान लेते हैं.

किसी भी  बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए Content Marketing बेहद जरूरी हैं. यही एक तरीका हैं जिसके माध्यम से लोगों को किसी भी बिज़नेस से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल होती हैं. Content Marketing से प्रभावित होकर ही लोग किसी भी प्रॉडक्ट तक पहुँचते हैं और उसे खरीदते हैं. यह बिज़नेस के लिए नए कस्टमर ढूंढने से लेकर पुराने कस्टमर को रिटेन करने का सबसे खास तरीका हैं. Content Marketing के माध्यम से प्रॉडक्ट की ब्रांडिंग कर पाना संभव हैं.
content marketing kya hai, content marketing kaise suru karte hai, content marketing ki puri jankari
Content Marketing क्या हैं?कैसे शुरू करते हैं?पूरी जानकारी

Content Marketing क्या हैं?

कंटेंट मार्केटिंग एक ऐसा डिजिटल तरीका हैं जिसकी मदद से वैल्युएबल कंटेंट बनाये जाते हैं और उन्हें लोगों तक पहुचाया जाता हैं. इसे एक तरह की योजनात्मक मार्केटिंग तकनीक भी कह सकते हैं जिसकी मदद से कस्टमर को अपने बिज़नेस के प्रति आकर्षित किया जाता हैं. Content Marketing के अंतर्गत नियमित रूप से कंटेंट बनाकर विभिन्न माध्यमों से अपने कंटेंट को डिस्ट्रीब्यूट किया जाता हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लॉयल कस्टमर मिलते रहे. Content Marketing मुख्यतः दो अलग-अलग शब्दों से मिलकर बना हैं. इसमें Content का साधारण सा मतलब वह होता हैं जिसे किसी भी वेबसाइट अथवा न्यूज़पेपर में टेक्स्ट, इमेज या वीडियो के रूप में उपयोग किया जाता हैं और Marketing का अर्थ हैं उसे लोगों तक पहुचाने के लिए विभिन्न तरीके इस्तेमाल करना. Content Marketing के लिए सबसे ज़्यादा सोशल मीडिया, टेलीविजन, प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन मीडिया आदि का इस्तेमाल किया जाता हैं.

Content Marketing कैसे शुरू करते हैं?

Content Marketing का बहुत लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा हैं और समय के साथ इसके इस्तेमाल में भी काफी बदलाव देखने को मिला हैं. अगर आप Content Marketing शुरू करना चाहते हैं तो यह ध्यान रखना आवश्यक होगा कि किसी भी बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए कंटेंट को इस तरह से डिजाइन किया जाना चाहिए ताकि वह टारगेट ऑडियंस को अपने प्रति आकर्षित कर सके और ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर बना सके. Content Marketing शुरू करने के लिए आप मुख्यतः चार तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं-

ब्लॉगिंग (Blogging)

ब्लॉगिंग Content Marketing शुरू करने का सबसे सरल तरीका हैं. ब्लॉगिंग के जरिये अपने बिज़नेस से सम्बंधित समस्त जानकारियो को बहुत ही आसानी से लोगों तक पहुँचाया जा सकता हैं. इसके लिए जरूरी हैं कि आपके विषय सम्बंधि रैंक टॉप पर हो ताकि गूगल पर सर्च करने पर ज़्यादा से ज़्यादा विजिटर आपके कंटेंट तक पहुँच सके.

वीडियो मार्केटिंग (Video Marketing)

वीडियो मार्केटिंग Content Marketing का सबसे लाजवाब तरीका हैं. इसमे आप अपने प्रोडक्ट्स और आइडिया को बेहतर तरीके से लोगों तक पहुँचा सकते हैं. इससे ब्रांड की अच्छी मार्केटिंग कर पाना संभव हैं. इसके लिए अपने ब्राण्ड से जुड़े वीडियो क्रिएट करना हैं और उसे यूट्यूब पर चैनल बनाकर पब्लिश करना हैं.

फ्री टूल्स (Free Tools)

यह एक ऐसी सुविधा हैं जिसे आप अपने किसी भी बिज़नेस वेबसाइट पर लोगों को उपलब्ध करा सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आप किसी फाइनैंस से रिलेटेड बिज़नेस से जुड़े हैं तो फाइनैंस कैलक्यूलेटर, ईएमआई कैलक्यूलेटर आदि टूल्स अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा सकते हैं.

ऑनलाइन कोर्सेज (Online Courses)

Digital Marketing के लिए आप कोई ऑनलाइन कोर्स बना सकते हैं और उस कोर्स को ज़्यादा से ज़्यादा प्रमोट कर लोगों को ज्वाइन करवा सकते हैं. इसके लिए कॉस्ट्यूमर की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपने कोर्स के माध्यम से हल उपलब्ध कराना हैं.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Content Marketing क्या हैं?कैसे शुरू करते हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post