दोस्तों आपने Cashify App के बारे में तो जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं? Cashify App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टीकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टीकल में हमने Cashify App से जड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियो को विस्तार से बताया हैं.
आज के समय मे अगर हम पुराने मोबाइल फोन को खरीदना और बेचना चाहते हैं तो इसके लिए इंटरनेट सबसे बढ़िया विकल्प हैं. इंटरनेट पर ढेर सारी ऐसी मोबाइल ऐप्स मौजूद हैं जिनकी मदद से घर बैठे अपने किसी भी स्मार्टफोन को बढ़िया कीमत पर बेचा जा सकता हैं. इसके लिए सबसे बढ़िया विकल्प Cashify App हैं. यह मोबाइल ऐप ऑनलाइन पुराने स्मार्टफोन को बेचने के लिए सबसे ज़्यादा पॉपुलर हैं. इस ऐप के जरिये रोजाना 125000 से भी अधिक मोबाइल फोन को खरीदा और बेचा जा रहा हैं. तो चलिए Cashify App के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं.
Cashify App क्या हैं?
Cashify एक ऐसी मार्केटिंग सेलिंग App और वेबसाइट हैं जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने पुराने मोबाइल फोन को घर बैठे बड़ी ही आसानी से बेच सकता हैं. Cashify App किसी भी पुराने मोबाइल फोन के कंडीशन के हिसाब से एक निश्चित राशि तय करता हैं और यदि मोबाइल बेचने वाला व्यक्ति इस तय राशि से संतुष्ट होता हैं तो फिर Cashify App द्वारा अपने सदस्य को मोबाइल फोन लेने के लिए भेजा जाता हैं और तय राशि दे दी जाती हैं. इस तरह Cashify App के जरिए बिना किसी झंझट के मोबाइल फोन बेचा जा सकता हैं. इसके अलावा इस एप्लिकेशन की मदद से कई तरह के इलेट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स जैसे टैबलेट, लैपटॉप, स्मार्टटीवी आदि भी ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं.
Cashify किस देश का App हैं?
Cashify App भारत मे बना हैं और इसका मुख्यालय भारत के गुड़गांव,हरियाणा में हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 2 सिंतबर सन 2015 में लॉन्च किया गया था. तब से लेकर आज तक इसके 10 मिलियन से भी अधिक डाऊनलोड। किये जा चुके हैं और इसके यूजर्स की संख्या भी प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं.
Cashify App का मालिक कौन हैं?
Cashify App के मालिक और संस्थापक का नाम मनदीप मनोचा, नकुल कुमार और अमित सेठी हैं. इनके द्वारा Cashify प्लेटफार्म की स्थापना सन 2015 में की गई थी. Cashify App के सीईओ मनदीप मनोचा हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Cashify App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन में इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट करना मत भूलें. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application