दोस्तों आपने ROLEX कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा. यह कंपनी लक्जरी कलाई घड़ियों का निर्माण करती हैं और खासतौर से अपनी कीमतों के लिए जानी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? ROLEX किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टीकल को अंत तक जरूर पढ़े. इस आर्टीकल में हमने ROLEX कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियो को विस्तार से बताया हैं.
ROLEX ब्रांड की घड़ियां दुनियाभर में काफी मशहूर हैं. सबसे महंगी घड़ियों में से एक होने के कारण हर कोई इसे अपनी कलाई में पहनना चाहता हैं. लेकिन यह इतनी महंगी होती हैं कि इसे हर किसी के लिए खरीद पाना संभव नहीं होता हैं. लोग ROLEX ब्रांड को एक स्टेटस सिंबल के रूप में भी देखते हैं क्योंकि यह घड़ियां मशहूर हस्तियों और सेलिब्रिटीज की पहली पसंद होती हैं. ROLEX कंपनी की घड़ियां महंगी होने के साथ-साथ अपनी बेहतरीन कारीगरी के लिए भी खूब पहचानी जाती हैं. यह आम कलाई घड़ियों से बिल्कुल अलग अनुभव कराती हैं और यह कंपनी भी दावा करती हैं कि इसे बनाते समय अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता हैं. जिसके कारण इन ROLEX घड़ियों का निर्माण करते समय बहुत ही बारीकी से कार्य किया जाता हैं. इतना सब कुछ होने के बाद इन घड़ियों की कीमत स्वत् ही बढ़ जाती हैं. इन सब बातो को देखते हुए ROLEX कंपनी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
ROLEX किस देश की कंपनी हैं?
ROLEX स्विट्जरलैंड की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जिनेवा में हैं. इस कंपनी की शुरूवात सन 1905 में विल्सडोर्फ एंड डेविस के नाम से की गई थी. लेकिन यह नाम बोलने में काफी कठिन था और लोग इसे बोलते समय उच्चारण ठीक से नही कर पाते थे. ऐसे में 15 नवम्बर सन 1915 में इस कंपनी का नाम ROLEX रखा गया था. वर्तमान में यह कंपनी उच्च गुणवत्ता वाली कलाई घड़ियों की प्रमुख निर्माता हैं.
इसे भी पढ़े-
ROLEX कंपनी का मालिक कौन हैं?
ROLEX कंपनी के मालिक Hans Wilsdorf और Alfred Davis हैं. इन दोनों ने मिलकर ही रोलेक्स कंपनी की शुरूवात सन 1905 में की थी. इस कंपनी के सीईओ Bruno Meier हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि ROLEX किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और यदि आपके मन मे इस आर्टीकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम तुरन्त आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information