दोस्तों आपने Ricoh कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा. इस कंपनी का पूरा नाम रिको कंपनी लिमिटेड हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Ricoh किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टीकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें. इस आर्टीकल में हमने Ricoh कंपनी से जुड़ी सभी जानकारियो को विस्तार से बताया हैं.
Ricoh कंपनी की स्थापना सन 1936 में हुई थी. इस कंपनी के प्रमुख उत्पाद कैमरे, प्रिंटर, फ़ोटो कॉपी मशीन, फैक्स मशीन आदि हैं. Ricoh एक बहुत पुरानी और विश्वसनीय कंपनी हैं. इस कंपनी के बने लगभग सभी इलेट्रॉनिक्स उपकरणों की दुनियाभर में अच्छी खासी डिमांड हैं. ऐसे में Ricoh कंपनी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Ricoh किस देश की कंपनी हैं?
Ricoh जापान की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय जापान के ओटा, टोक्यो शहर में हैं. इस कंपनी की स्थापना सन 1936 में की गई थी. वर्तमान समय में Ricoh कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कॉपियर निर्माता हैं और इसने कई अन्य बड़ी कंपनियों जैसे सेविन, रेक्स रोटरी, आइकॉन, लेनियर, आईबीएम आदि का अधिग्रहण कर अपने व्यापार को बढ़ाया हैं.
Ricoh कंपनी का मालिक कौन हैं?
Ricoh कंपनी के संस्थापक कियोशी इचिमुरा हैं और इस कंपनी के सीईओ योशीनोरी यामाशिता हैं. Ricoh कंपनी की शुरूवात 6 फरवरी सन 1936 में रिकेन सेंसिटाइज्ड पेपर के नाम से की गई थी.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Ricoh किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर आप इस आर्टीकल से सम्बंधित कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचें कमेंट जरूर करें और यदि आपको यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें. इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से हम रोज नई-नई जानकारियां आप सभी तक पहुचाने का प्रयास करते हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Information