दोस्तों आपने Leher App के बारे में तो जरूर सुना होगा. यह एक मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Leher App क्या हैं?किस देश का हैं और इसका फाउंडर कौन हैं? अगर इन सभी जानकारियो को प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टिकल में हमने Leher App से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियो को विस्तार से बताया हैं.
Leher App आज के समय मे गूगल प्ले स्टोर पर सोशल नेटवर्किंग ऐप्स की श्रेणी में टॉप पर आ चुकी हैं और इसके अब तक गूगल प्ले स्टोर से 5 लाख से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं. यह ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों ही तरह की डिवाइस में बड़ी आसानी से चल जाती हैं. ऐसे में Leher App के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Leher App क्या हैं?
Leher एक मोबाइल App और वेबसाइट हैं जिसमे अपनी कैटेगरी के हिसाब से क्लब बनाकर रूम क्रिएट कर सकते हैं और उस रूम में लाइव होने पर उस कैटेगरी से जुड़े लोग आपस में लाइव ऑडियो तथा वीडियो चैट कर सकते हैं. लाइव चैट करने पर Leher App द्वारा यूजर्स को पॉइंट्स दिए जाते हैं. इन पॉइंट्स को कलेक्ट कर रुपयों में बदला जा सकता हैं और फिर उन रुपयों को कभी भी निकाल सकते हैं. Leher App यूज़ करने के लिए इसमे अकॉउंट बनाना जरूरी होता हैं.
Leher App किस देश का हैं?
Leher App भारत का हैं और इसका मुख्यालय भारत के बेंगलुरु,कर्नाटक में हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 13 सिंतबर 2018 में लॉन्च किया गया था. Leher App एक तरह की सोशल नेटवर्किंग सेवा हैं इसकी मदद से लाइव ऑडियो और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पाना सम्भव हैं.
Leher App का फाउंडर कौन हैं?
Leher App के फाउंडर Vikas Malpani और Atul Jaju हैं. इस ऐप के सीईओ विकाश मालपानी हैं. इस ऐप तथा वेबसाइट की शुरूवात अगस्त 2018 में की गई थी और सन 2019 में इसमे लाइव ऑडियो,वीडियो चैट जैसे फ़ीचर्स को जोड़ा गया था. जिसके कारण इस ऐप ने बहुत ही कम समय मे काफी लोकप्रियता हासिल कर ली हैं. Leher App को डेवेलोप करने वाली प्रमुख कंपनी लेहर.एआई प्राइवेट लिमिटेड हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Leher App क्या हैं?किस देश का हैं और इसका फाउंडर कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचें कमेंट जरूर करें. हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का उत्तर देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application