iMobile App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका फाउंडर कौन हैं?

iMobile App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका फाउंडर कौन हैं?

दोस्तों आपने iMobile App के बारे में तो जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं? iMobile App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका फाउंडर कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नही हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको iMobile App से जुड़ी समस्त जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.

iMobile एक मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसे किसी भी विंडोज, एंड्रॉइड, आईओएस जैसे प्लेटफार्म पर चलने वाले स्मार्टफोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी मदद से Phonepe, Google Pay, Amazon Pay आदि की तरह पैसे का लेनदेन कर सकते हैं. यह ऐप डैशबोर्ड पर ही वन टच एक्सेस के साथ कई महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने वाला देश में पहला मोबाइल एप्लीकेशन हैं. ऐसे में iMobile App के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
imobile app kya hai, imobile kis desh ka app hai, imobile app ka founder kon hai
iMobile App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका फाउंडर कौन हैं?

iMobile App क्या हैं?

iMobile App एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से किसी भी कंपनी के UPI ऐप बार कोड को स्कैन करके पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. iMobile App को ICICI Bank द्वारा जारी किया गया हैं. लेकिन इस ऐप की खास बात यह हैं कि ICICI Bank में अकॉउंट नही होने पर भी iMobile App का यूज़ किया जा सकता हैं. iMobile App को अन्य किसी भी बैंक के उपयोगकर्ता द्वारा यूज़ किया जा सकता हैं. इस प्रकार iMobile App कई तरह के पैमेंट्स मैथेड और बैंकिंग ऐप्स की समस्या को हल कर देता हैं. iMobile App स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेने के बाद यूजर्स को अन्य किसी भी तरह की बैंकिंग ऐप्स रखने की आवश्यकता नहीं होती हैं केवल iMobile App की मदद से ही यूजर सारे लेनदेन कर सकता हैं. iMobile App में उपयोगकर्ता को कई सारे फ़ीचर्स और सुविधाएं देखने को मिल जाती हैं. इसमे रिचार्ज और यूटिलिटी बिल पैमेंट्स के अलावा कैश ट्रांसफर, लोन अप्लाई, क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई, पब्लिक प्रोविडेंट फंड खातों को देखना जैसे ढेरो ऑब्सन मौजूद हैं.

iMobile किस देश का App हैं?

iMobile App भारत का हैं और इस ऐप को सबसे पहले विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन के लिए लॉन्च किया गया था. लेकिन फिर बढ़ते एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स को देखते हुए 18 जनवरी 2011 में इसे गूगल प्ले स्टोर पर भी लॉन्च कर दिया गया था. आज इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं और लगातार इसके यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही हैं. iMobile App यूजर्स को किसी भी बैंक अकॉउंट,पेमेंट ऐप और डिजिटल वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने की आजादी प्रदान करता हैं.

iMobile App का फाउंडर कौन हैं?

iMobile App को लॉन्च करने वाला ICICI बैंक हैं. इस प्रकार हम यह कह सकते हैं कि iMobile App का फाउंडर आईसीआईसीआई बैंक हैं और इस बैंक के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी हैं. ICICI बैंक के सीईओ सन्दीप बख्सी हैं.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि iMobile App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका फाउंडर कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट जरूर करें. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post