दोस्तों आपने Fastrack कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा. यह कंपनी फैशन एक्सेसरी रिटेल ब्रांड के रूप में भी जानी जाती हैं और फ़ैशन से जुड़े सामान जैसे घड़ियां, धूप के चश्मे, पर्स, बेग आदि का निर्माण करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Fastrack किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टीकल में हम आपको Fastrack कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
Fastrack ब्रांड खासतौर से युवाओं के बीच काफी ज़्यादा पॉपुलर हैं. फैशन के बढ़ते इस दौर में Fastrack के चश्में, घड़ियां, बेग आदि फ़ैशन एक्सेसरीज में सबसे ऊपर माने जाते हैं. तो चलिए इसके बारे में अधिक विस्तार से जान लेते हैं.
Fastrack किस देश की कंपनी हैं?
Fastrack भारत की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय भारत के नई दिल्ली में हैं. असल मे Fastrack एक भारतीय फ़ैशन एक्सेसरी रिटेल ब्रांड हैं जिसका पहला स्टोर सन 2009 में खोला गया था. यह कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से अपने उत्पादों का वितरण करती हैं.
इसे भी पढ़े-
Fastrack कंपनी का मालिक कौन हैं?
Fastrack कंपनी का मालिक Titan Watches कंपनी हैं और टाइटन के संस्थापक जेरेक्सेस देसाई हैं. Fastrack को Titan Watches ने सन 1998 में सब- ब्रांड के रूप में लॉन्च किया था. जिसे सन 2005 में एक अलग ब्रांड घोषित कर कई बड़े शहरों में स्टोर्स खोले गए थे.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने यह जाना कि Fastrack किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें और यदि आपके मन मे इस आर्टीकल से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट करें. हम तुरन्त आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट पर नई-नई जानकारियां हासिल करने के लिए डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Information