दोस्तों आपने WinZO Game App के बारे में तो जरूर सुना होगा. यह एक मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाया जा सकता हैं. लेकिन यदि आप WinZO App के बारे में और अधिक विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में हमने बताया हैं कि आखिर WinZO Game App क्या हैं? कैसे खेलते हैं और इससे पैसा कैसे कमाया जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
WinZO Game App क्या हैं? कैसे खेलते हैं और इससे पैसा कैसे कमाया जाता हैं?पूरी जानकारी |
WinZO Game App क्या हैं?
WinZO Game App भारत का सबसे बड़ा रियल मनी गेमिंग प्लेटफार्म हैं. जिसमें ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसा कमाया जा सकता हैं. WinZO Game App को गूगल प्ले स्टोर से और वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता हैं. गूगल प्ले स्टोर पर यह गेमिंग ऐप WinZO Games के नाम से उपलब्ध हैं जबकि वेबसाइट पर इसे WinZO Gold के नाम से डाउनलोड किया जा सकता हैं. WinZO App में 70 से भी अधिक गेम्स दिए गए हैं जिन्हें खेलकर ढेर सारा पैसा कमाया जा सकता हैं और फिर उस पैसे को पेटीएम, यूपीआई या फिर सीधा बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. WinZO Game App अन्य गेमिंग ऐप्स की तरह ही हैं इसमे Call Of Duty, Free Fire, BGMI जैसे गेम्स के टूर्नामेंट होते हैं. अगर आप इनमें से किसी भी गेम के माहिर खिलाड़ी हैं तो फिर टूर्नामेंट में भाग लेकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
WinZO Game कैसे खेलते हैं?
WinZO Game खेलने के लिए सबसे पहले इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए WinZO की ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से इसकी APK फ़ाइल डाउनलोड करनी होगी. WinZO Game App डाउनलोड करने पर तुरन्त 50 रुपये का केश बोनस प्राप्त होता हैं जिसे विंजो वॉलेट में देखा जा सकता हैं.
WinZO App डाउनलोड होने पर इसमे अकॉउंट बनाना पड़ता हैं. अकॉउंट बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान हैं इसके लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Step 1. WinZO App डाउनलोड होने पर ओपन करे.
Step 2. अब अपनी भाषा का चुनाव करे और कंटिन्यू पर क्लिक करें. कंटीन्यू पर क्लिक करने के बाद मांगी जाने वाली परमिशन्स को Allow करें.
Step 3. अब अपना मोबाइल नंबर इंटर कर वेरिफिकेशन कोड प्राप्त कर दर्ज करें.
Step 4. अब अपना नाम दर्ज कर कंटिन्यू पर क्लिक करें.
अब आपका WinZO Game App पर अकॉउंट बन चुका हैं.
WinZO App में ऑनलाइन गेम्स खेलने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं जैसे Winzobaazi,World War, Daily PuZzles, Winzo App Fantasy League, Winzo Store
WinZO Game App से पैसा कैसे कमाया जाता हैं?
WinZO App से पैसा कमाना बहुत ही आसान हैं इसमें आप तीन तरह से ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसा कमा सकते हैं- फेंटेसी गेम्स, वर्ल्ड वॉर गेम्स, डेली पज़ल्स गेम्स
इसके अलावा WinZO Game App को अन्य लोगों के साथ रेफर कर पैसा कमाया जा सकता हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि WinZO Game App क्या हैं? कैसे खेलते हैं और इससे पैसा कैसे कमाया जाता हैं?अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आप इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम तुरंत आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.
Tags:
Mobile Application