दोस्तों आपने V LIVE App के बारे में तो जरूर सुना होगा. यह एक लाइव स्ट्रीमिंग ऐप हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? V LIVE App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको V LIVE App से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
आज के समय में गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारी लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स मौजूद हैं जिनकी मदद से अपने मनपसंद कलाकारों, लाइव शो आदि का सीधा प्रसारण देखा जा सकता हैं. इनमें सबसे लोकप्रिय नाम V LIVE App का आता हैं. ऐसे में V LIVE App के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
V LIVE App क्या हैं?
V LIVE App एक मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से किसी भी एंड्राइड और आईओएस डिवाइस की मदद से लाइव स्ट्रीमिंग सेवा का लाभ उठाया जा सकता हैं. इस ऐप की मदद से दक्षिण कोरियाई कई मशहूर हस्तियों, सेलिब्रिटीज के साथ लाइव चैट करने के साथ-साथ रियलटी शो, अवार्ड शो आदि को भी देखा जा सकता हैं. V LIVE App मनोरंजन से भरपूर हैं इसमे अन्य यूजर्स के साथ जुड़ सकते हैं और इस एप का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि इसमे चैनलों की लिस्ट दी जाती हैं यहाँ से अपने मनपसंद चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं ताकि लाइव प्रसारण की सूचना तुरंत मिल सके. लाइव BTS वीडियो इस ऐप का सबसे पॉपुलर प्रसारण हैं.
इसे भी पढ़े-
V LIVE किस देश का App हैं?
V LIVE एक South Korean ऐप हैं इसका मुख्यालय Seongnam, South Korea में हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 30 जुलाई सन 2015 में लॉन्च किया गया था. तब से लेकर आज तक इसके 50 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं. यह ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों ही तरह के प्लेटफार्म पर बड़ी आसानी से चल जाती हैं. इस ऐप को फ्री में डाउनलोड कर मनोरंजक सेवाओ का लाभ उठाया जा सकता हैं.
V LIVE App का मालिक कौन हैं?
V LIVE App के मालिक और फाउंडर का नाम नावेर कॉर्पोरेशन हैं. वी लाइव को अगस्त 2015 में Naver Corporation के द्वारा लॉन्च किया गया था. इसके सीईओ चोई सू-योन हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि V LIVE App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आप इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application