दोस्तों आपने trivago App का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक ऐसी मोबाइल एप्पलीकेशन हैं जिसकी मदद से अपनी सुविधानुसार होटल बुक कर सकते हैं. इसके अलावा विभिन्न होटल्स के दामों और सुविधाओं का कंपेयर कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? trivago App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े. इस आर्टिकल में हमने trivago App से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
अगर आप बिज़नेस के सिलसिले में या फिर घूमने के लिए अलग-अलग जगहों पर जाते हैं तो यकीन मानिए trivago App आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता हैं. trivago App दुनिया की बेस्ट ट्रेवल ऐप हैं जिसकी मदद से न केवल होटल्स बुक कर पाना सम्भव हैं बल्कि विभिन्न शहरों में बने होटल्स के बारे में जानकारी भी प्राप्त की जा सकती हैं. इस ऐप की मदद से समय और पैसे दोनों की बचत कर पाना संभव हैं. ऐसे में trivago App के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
trivago App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? |
trivago App का मालिक कौन हैं?
trivago App का मालिक एक्सपीडिया ग्रुप हैं. इस ऐप के फाउंडर और संस्थापक Rolf Schromgens, Stephan Stubner, Peter Vinnemeier और Malte Siewert हैं. इसके सीईओ Axel Hefer हैं. trivago को एक होटल खोज वेबसाइट के रूप में सन 2005 में शुरू किया गया था. आज यह एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी बन चुकी हैं जिसकी सुविधाओं का लाभ ऐप और वेबसाइट के माध्यम से लिया जा सकता हैं.
trivago किस देश का App हैं?
trivago जर्मनी देश का App हैं. इसका मुख्यालय डसेल्फोर्ड, जर्मनी में हैं. यह ऐप यात्रा, होटल्स और सूचना प्रौद्योगिकी से सम्बंधित सुविधाओं के कारण दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हैं. trivago App बुकिंग साइट्स से लाखों होटलों के बीच तुलना कर सबसे बढ़िया सुविधायुक्त और कम दाम का होटल रिजल्ट के रूप में दिखाता हैं. इस ऐप तथा वेबसाइट को दुनियाभर के 190 से भी अधिक देशों में यूज़ किया जाता हैं. trivago App को गूगल प्ले स्टोर पर 3 दिसंबर 2010 में लॉन्च किया गया था और इसके अब तक गूगल प्ले स्टोर से 50 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं. trivago App को एंड्राइड और आईओएस दोनों ही तरह की डिवाइस में बड़ी आसानी से चलाया जा सकता हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि trivago App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हैं तो नीचे कॉमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से हम आप तक रोज एक नई जानकारी पहुचाने का प्रयास करते हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application