दोस्तों आपने OneScore App के बारे में तो सुन ही रखा होगा. यह एक मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से घर बैठे कोई भी व्यक्ति अपना क्रेडिट स्कोर और सिबिल स्कोर जाँच कर सकता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? OneScore App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर नही जानते तो कोई बात नही हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको OneScore App से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
आजकल मोबाइल फोन के माध्यम से क्रेडिट स्कोर,क्रेडिट रिपोर्ट और सिबिल सम्बंधित जानकारियो के लिए OneScore App का सर्वाधिक उपयोग किया जा रहा हैं. इसके जरिये यह भी जान सकते हैं कि आप लोन के लिए एलिजिबल हैं या नही. अगर क्रेडिट स्कोर कम पाया जाता हैं तो उस पर नियमित सुधार किया जा सकता हैं क्योंकि किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर और सिबिल काफी महत्वपूर्ण होता हैं. इन सब खूबियों के कारण OneScore App के गूगल प्ले स्टोर से अब तक 5 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं और इसके यूजर्स की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में OneScore App के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
OneScore App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? |
OneScore App का मालिक कौन हैं?
OneScore App के मालिक अनुराग सिन्हा, रूपेश कुमार और विभव हाथी हैं. इसके सीईओ अनुराग सिन्हा हैं. इसकी स्थापना सन 2019 में की गई थी.
OneScore किस देश का App हैं?
OneScore भारत का App हैं और इसका मुख्यालय भारत के पुणे में हैं. OneScore App को लॉन्च करने वाली प्रमुख कंपनी FPL Technologies हैं. इसके द्वारा 14 जून सन 2019 में OneScore App को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि OneScore App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कॉमेंट कर सकते हैं. हम तुरन्त आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. हम इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से रोज एक नई जानकारी आप लोगों तक पहुचाने का प्रयास करते हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application