दोस्तों आपने MakeMy Trip कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा. यह कंपनी फ्लाइट टिकट, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हॉलिडे पैकेज, होटल बुकिंग, रेल और बस टिकिट बुकिंग जैसी सुविधाएं अपने ऐप और वेबसाइट के माध्यम से लोगों को घर बैठे उपलब्ध कराती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? MakeMy Trip का मालिक कौन हैं?यह किस देश की कंपनी हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नही हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको MakeMy Trip कंपनी के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
MakeMy Trip को साल 2000 में एक ऑनलाइन ट्रेवल एंजेसी के रूप में शुरू किया गया था. लेकिन आज यह एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी बन चुकी हैं. इस कंपनी का व्यापार भारत सहित दुनियाभर के विभिन्न देशों जैसे कि न्यूयॉर्क, सिंगापुर, कुवैत, दुबई, कुवालामपुर आदि में फैला हुआ हैं. MakeMy Trip एक ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसी के तौर पर अपने ग्राहकों को विभिन्न सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं. इस कंपनी के ऐप और वेबसाइट की मदद से यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकिट बुक करने और होटल बुक करने पर विशेष छूट मिल जाती हैं. ऐसे में MakeMy Trip कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
MakeMy Trip का मालिक कौन हैं?
MakeMy Trip का मालिक Deep Kalra हैं और इसके सीईओ भी दीप कालरा ही हैं. इनके द्वारा इस कंपनी की स्थापना की गई थी. यह कंपनी अपनी ऐप और वेबसाइट के जरिये अंतराष्ट्रीय और घरेलू हवाई जहाज टिकट, रेल,बस टिकट रिजर्वेशन और अलग-अलग शहरों में ठहरने के लिए होटल रूम्स की सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं.
MakeMy Trip किस देश की कंपनी हैं?
MakeMy Trip भारत की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय भारत के गुरुग्राम,हरियाणा में हैं. इस कंपनी की शुरूवात सन 2007 में की गई थी. आज यह कंपनी विभिन्न यात्रा सम्बंधित सेवाओं जैसे रेल, बस, एयरलाइन्स टिकट बुकिंग और हॉलिडे पैकेज के लिए दुनियाभर में प्रशिद्ध हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि MakeMy Trip का मालिक कौन हैं?यह किस देश की कंपनी हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हैं तो नीचे कॉमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Information