दोस्तों आपने Khatabook App का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस से जुड़े उधार खातों को मैनेज कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? khatabook App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नही हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको Khatabook App से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
Khatabook App आज के समय मे बहुत चर्चित बिज़नेस मैनेज एप्पलीकेशन बन चुका हैं. इसकी मदद से न केवल उधार का लेखा जोखा रखा जा सकता हैं बल्कि जिसे पैसे उधार दिए हैं उसे किस दिनांक को पैसे लेने हैं उसका रिमाइंडर व्हाट्सएप और SMS के जरिये मोबाइल फोन पर भी भेजा जा सकता हैं. इसके अलावा पैसों के पूरे लेन देन को पीडीएफ फ़ाइल के रूप में भी सुरक्षित रख सकते हैं. Khatabook App को एंड्राइड और आईओएस दोनों ही तरह के डिवाइस में बड़ी ही आसानी से यूज़ किया जा सकता हैं. इन सुविधाओं के चलते आज Khatabook App इतना पॉपुलर बन चुका हैं कि इसके अब तक गूगल प्ले स्टोर से 50 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं और इसके यूजर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं. ऐसे में Khatabook App के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं, तो चलिए शुरू करते हैं.
Khatabook App का मालिक कौन हैं?
Khatabook App के मालिक Ravish Naresh, Vaibhav Kalpe, Ashish Sonone, Dhanesh Kumar और Jaideep Poonia हैं इसके सीईओ रवीश नरेश हैं. इस ऐप की सबसे पहले शुरूवात सन 2018 में की गई थी.
Khatabook किस देश का App हैं?
Khatabook भारत का App हैं इसका मुख्यालय भारत के बैंगलोर, कर्नाटका में हैं. Khatabook App को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च करने का एकमात्र उद्देश्य व्यापारियों और उधार लेन-देन करने वाले व्यक्तियों की लेखा-जोखा रखने सम्बंधित समस्या को हल करना था. Khatabook App आज के समय मे देश के सभी छोटे बड़े व्यापार से जुड़े लोगों के द्वारा यूज़ किया जा रहा हैं. इस ऐप में पैसों के लेन देंन को डिजिटल तरीके से सेव रख पाना संभव हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि khatabook App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कॉमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से हम आप तक रोज एक नई जानकारी पहुचाने का प्रयास करते हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application