दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम Jupiter App के बारे में बात करने वाले हैं. आपने इस ऐप का नाम तो जरूर सुना होगा और ऐसे में मन मे भी यह विचार जरूर आया होगा कि आखिर Jupiter App क्या हैं?यह किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आप इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में हमने Jupiter App से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियो को विस्तार से बताया हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Jupiter App क्या हैं?यह किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? |
Jupiter App क्या हैं?
Jupiter App एक मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से घर बैठे बिल्कुल फ्री में जीरो बैलेंस सेविंग अकॉउंट खोल सकते हैं और इंटरनेशनल वीसा डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इस डेबिट कार्ड से किये जाने वाले सभी ट्रांजेक्शन और यूपीआई पर 1 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलता हैं. Jupiter App की मदद से सेविंग अकॉउंट खोलना बहुत ही आसान हैं. इसमे अकॉउंट ओपन करने के लिए eKYC की कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता हैं. जिसके अंतर्गत पैनकार्ड,आधारकार्ड,मोबाइल नंबर आदि से जुड़ी सभी जानकारियो को सही-सही दर्ज करना पड़ता हैं. ये सभी जानकारियां सही पाए जाने के कुछ समय बाद अकॉउंट वेरिफाई कर दिया जाता हैं. अब आप Jupiter App द्वारा खोले गए अकॉउंट से सभी प्रकार के लेन-देन कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से खोला गया अकॉउंट पूरी तरह से सुरक्षित होता हैं, क्योंकि Jupiter App ने फ़ेडरल बैंक के साथ साझेदारी की हुई हैं.
Jupiter किस देश का App हैं?
Jupiter भारत का App हैं और इसका मुख्यालय भारत के मुंबई, महाराष्ट्र में हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 21 जुलाई सन 2021 में लॉन्च किया गया था. तब से लेकर आज तक इसके गूगल प्ले स्टोर से 1 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं. Jupiter App एंड्राइड और आईओएस दोनों ही तरह की डिवाइस में बड़ी आसानी से चल जाती हैं.
Jupiter App का मालिक कौन हैं?
Jupiter App के मालिक जितेंद्र गुप्ता हैं. इनके द्वारा ही इस ऐप को नियोबैंक स्टार्टअप के अंतर्गत सन 2019 में बनाया गया था. इस ऐप को संचालित करने वाली प्रमुख कंपनी Amica Financial Technologies Pvt Ltd. हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने यह विस्तार से जाना कि Jupiter App क्या हैं?यह किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको हमारी यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कॉमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application