दोस्तों आपने Jivi Mobile कंपनी के बारे में तो जरूर सुना होगा. यह कंपनी फीचर मोबाइल फोन के लिए अधिक जानी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Jivi Mobile का मालिक कौन हैं?यह किस देश की कंपनी हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको Jivi Mobile कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
Jivi Mobile हमारे देश में एक प्रचलित ब्रांड हैं जिसे सन 2011 से फीचर मोबाइल फोन के लिए अधिक जाना जाता हैं. लेकिन समय के साथ इस कंपनी ने कम कीमत वाले स्मार्टफोन, टेबलेट्स, हेडफोन्स, ब्लूटूथ स्पीकर आदि भी लॉन्च किए हैं. जिनको लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं. भारत के अलावा Jivi Mobile कंपनी के हैंडसेट्स को श्रीलंका, इंडोनेशिया, अफ्रीका, चीन, दुबई, यूएसए, हांगकांग आदि देशों में भी पसन्द किया जाता हैं. ऐसे में Jivi Mobile कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Jivi Mobile का मालिक कौन हैं?
Jivi Mobile के मालिक और संस्थापक का नाम Gurdeep Singh Suddan हैं. इसके सीईओ पंकज आनंद हैं. Jivi Mobile को मेजिकोंन इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा लॉन्च किया गया हैं.
Jivi Mobile किस देश की कंपनी हैं?
Jivi Mobile भारत की प्रमुख फीचर मोबाइल फोन निर्माता कंपनी हैं इसका मुख्यालय भारत के नई दिल्ली में हैं. इस कंपनी को सन 2011 में लॉन्च किया गया था. Jivi Mobile को भारतीय आबादी के लिए रिच ऑन फीचर्स, वेल्यू फ़ॉर मनी मोबाइल फोन पेश करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था. Jivi Mobile कंपनी Magicon Impex Private Limited की पेरेंट कंपनी हैं जिसका प्रमुख कार्य हैंडसेट्स को बाहर से मंगवाना और भेजना था. भारत में बढ़ते मोबाइल फोन की डिमांड देखकर इस कंपनी ने सन 2011 में फीचर मोबाइल फोन भारतीय बाजारों में बिक्री के लिए उतार दिया था. इसके बाद सन 2012 में एंड्राइड और सन 2013 में टेबलेट्स को भी बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया गया था. कम कीमत में प्रीमियम लुक वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने के कारण Jivi Mobile कंपनी को कुछ ही समय मे काफी लोकप्रियता हासिल हो गई हैं. आज यह कंपनी भारत के अलावा अफ्रीका, नेपाल, श्रीलंका, चीन, बांग्लादेश, म्यांमार, दुबई जैसे देशों में भी काफी लोकप्रिय हैं. Jivi Mobile भारत में फीचर फोन और शुरूआती रेंज के स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Jivi Mobile का मालिक कौन हैं?यह किस देश की कंपनी हैं?अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम तुरंत आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से हम प्रतिदिन नई-नई जानकारियां आप सभी तक पहुचाने की कोशिस करते हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Company