Doogee Mobile किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं?

Doogee Mobile किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं?

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Doogee Mobile कंपनी के बारे में. आपने इस कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा. यह कंपनी मोबाइल फ़ोन के साथ-साथ स्मार्टफोन, ईयरबड्स, वायरलेस चार्जर, हैंडी, पावर एडेप्टर, हेडफोन्स,प्रोजेक्टर,स्मार्टवॉच आदि का भी निर्माण करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं?Doogee Mobile किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं?अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको Doogee Mobile कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.

Doogee Mobile कंपनी वर्तमान में 160 से भी अधिक देशों में अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए जानी जाती हैं. इस कंपनी के सभी स्मार्टफोन प्रीमियम लुक वाले अच्छी क्वालिटी के होते हैं. यह कंपनी एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन का निर्माण करती हैं. जिनको चार अलग-अलग श्रेणियों एस सीरीज, बीएल सीरीज, एक्स सीरीज में बांटा गया हैं और हर श्रेणी में चार से आठ तरह के अलग-अलग बेहतरीन फ़ीचर्स व लुक वाले स्मार्टफोन मॉडल हैं. इस ब्रांड के किसी भी मॉडल को ऑनलाइन साइट्स की मदद से घर बैठे आसानी से मंगवाया जा सकता हैं. ऐसे में Doogee Mobile कंपनी के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं,तो चलिए शुरू करते हैं.
doogee mobile kis desh ki company hai, doogee mobile ka malik kon hai, doogee mobile ki jankari
Doogee Mobile किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं?


Doogee Mobile किस देश की कंपनी हैं?

Doogee Mobile चीन की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय चीन के शेन्ज़ेन, गुआंग्डोंग में हैं. यह KVD इंटरनेशनल ग्रुप लिमिटेड का तीसरा सहायक ब्रांड हैं. जिसके पिछले दो ब्रांड KVD और BEDOVE हैं. Doogee Mobile चीन की सबसे पॉपुलर और विश्वसनीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हैं. Doogee ब्रांड के स्मार्टफोन चीन और एशियाई देशों के अलावा यूरोपीयन देशों में भी काफी पसन्द किए जाते हैं.

Doogee Mobile का मालिक कौन हैं?

Doogee Mobile के मालिक और संस्थापक का नाम Fabio Settimio हैं इसकी स्थापना मार्च 2013 में स्पेन से की गई थी. Doogee Mobile वर्ल्ड लीडिंग रग्गड फोन डोगी एक ओईएम/ओडीएम स्मार्टफोन के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. Doogee Mobile मूल रूप से स्पेनिश ब्रांड था लेकिन इसे सन 2013 में केवीडी इंटरनेशनल ग्रुप के सीईओ शिन चाओ द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया था. वर्तमान में Doogee Mobile का मालिक केवीडी इंटरनेशनल ग्रुप हैं.

समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Doogee Mobile किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कॉमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे. इस ब्लॉग वेबसाइट की स्थापना के पीछे हमारा उद्देश्य आप तक रोज एक नई जानकारी पहुँचाना हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!

Post a Comment

Please do not enter in the spam comment box

Previous Post Next Post