दोस्तों आपने dailyhunt App के बारे में तो जरूर सुना होगा. यह एक मोबाइल एप्पलीकेशन हैं जिसकी मदद से अलग-अलग भाषाओं में न्यूज़ आर्टीकल पढ़े जा सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? dailyhunt App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नही हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको dailyhunt App से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
dailyhunt आज एक बहुत ही पॉपुलर न्यूज़ ऐप और वेबसाइट हैं. जिस पर देश और दुनिया से जुड़ी सभी खबरे न्यूज़ आर्टीकल के रूप पढ़ी जाती हैं. dailyhunt App मोबाइल फोन के माध्यम से करंट न्यूज़ अपडेट पाने का सबसे बढ़िया माध्यम हैं. इस पर हिंदी व अंग्रेजी के अलावा कई भारतीय भाषाओं जैसे गुजराती,मराठी,भोजपुरी,तेलगु,तामील,पंजाबी,ओरिया,बंगाली,असमिया,कन्नड़,मलयालम आदि में भी न्यूज़ पढ़ी जा सकती हैं. dailyhunt App को एंड्राइड और आईओएस दोनों ही तरह की डिवाइस में बड़ी आसानी से चलाया जा सकता हैं. इसके गूगल प्ले स्टोर से अब तक 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं. ऐसे में dailyhunt App के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
dailyhunt App का मालिक कौन हैं?
dailyhunt App के मालिक और संस्थापक उमेश कुलकर्णी और चंद्रशेखर सोहोनी थे जिनके द्वारा सन 2009 में इसे newshunt के नाम से एक ऑनलाइन न्यूज प्लेटफार्म के रूप में शुरू किया गया था. लेकिन सन 2011 में newshunt का अधिग्रहण वीरेंद्र गुप्ता द्वारा कर लिया गया था और सन 2015 में इसका नाम बदलकर dailyhunt App रख दिया गया था. आज dailyhunt के सीईओ वीरेंद्र गुप्ता ही हैं.
dailyhunt किस देश का App हैं?
dailyhunt भारत का App हैं और इसका मुख्यालय भारत के बैंगलोर में हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 28 सिंतबर 2010 में लॉन्च किया गया था. इस ऐप पर विभिन्न कैटेगरीज में न्यूज़ आर्टीकल उपलब्ध कराए जाते हैं. वर्तमान समय मे dailyhunt App सबसे लोकप्रिय न्यूज़ ऐप हैं जिसका उपयोग करोड़ो लोग देश-दुनियां से जुड़ी खबरे पढ़ने के लिए करते हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि dailyhunt App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर आप इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं और यदि आपको यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application