दोस्तों आपने blinkit App का नाम तो जरूर सुना होगा. यह एक मोबाइल एप्लीकेशन हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? blinkit App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े. इस आर्टीकल में हमने blinkit App से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियो को विस्तार से बताया हैं.
आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग और ई-कॉमर्स ऐप्स की गूगल प्ले स्टोर पर भरमार हैं. गूगल प्ले स्टोर पर आए दिन नई-नई ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स लॉन्च हो रही हैं. लेकिन इनमें से blinkit App एक प्रमुख नाम हैं. जिसे पहले ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था. यह ऐप पिछले कई वर्षों से ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी अपने ग्राहकों को कर रही हैं लेकिन हालही में इसने अपना नाम परिवर्तन कर blinkit App रखा हैं और अपनी कार्यशैली में भी परिवर्तन किया हैं. जो ऑनलाइन आर्डर को 10 मिनट के भीतर ही अपने ग्राहकों तक पहुचाने का दावा करता हैं. ऐसे में blinkit App के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं, तो चलिए शुरू करते हैं.
blinkit App क्या हैं?
blinkit App एक मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से घर बैठे किराने का सामान और घरेलू जरूरी सामान ऑनलाइन ऑर्डर करके आसानी से मंगवाया जा सकता हैं. blinkit App को पहले ग्रोफर्स के नाम से शुरू किया गया था लेकिन सन 2021 में इसके कार्य मे विस्तार करते हुए इसका नाम blinkit App रखा गया हैं.
blinkit किस देश का App हैं?
blinkit App भारत का हैं और इसका मुख्यालय भारत के गुड़गांव, हरियाणा में हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 14 दिसंबर 2014 में ग्रोफर्स के नाम से लॉन्च किया गया था. तब से लेकर आज तक इसके 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं. यह ऐप भारत के 30 से भी अधिक शहरों में अपनी ऑनलाइन शॉपिंग सेवाएं प्रदान कर रही हैं और इसके माध्यम से प्रतिदिन 1.25 लाख से भी अधिक ऑनलाइन ऑर्डर्स की डिलीवरी की जाती हैं.
blinkit App का मालिक कौन हैं?
blinkit App के मालिक तथा फाउंडर का नाम अलबिंदर ढींढसा और सौरभ कुमार हैं. इसके सीईओ भी अलबिंदर ढींढसा ही हैं. इनके द्वारा ही blinkit App तथा वेबसाइट को ग्रोफर्स के नाम से दिसंबर 2013 में किराने का सामान डिलीवरी करने वाली कंपनी के रूप में शुरू किया गया था. blinkit App को लॉन्च करने वाली प्रमुख कंपनी ग्रोफर्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड हैं. इसका प्रमुख कार्य ई-कॉमर्स और ऑनलाइन शॉपिंग जैसी सुविधाएं ग्राहकों को उपलब्ध कराना हैं. दुनिया की कई बड़ी कंपनिया और निवेशक इसमे अपना पैसा इन्वेस्टमेंट के तौर पर लगा चुके हैं. जिसके कारण यह कंपनी देश में काफी प्रगतिशील हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि blinkit App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application