दोस्तों आपने Binomo App का नाम तो जरूर सुना होगा.यह एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप हैं जिसकी मदद से कम राशि से भी ट्रेडिंग शुरू करके ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Binomo App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर नही जानते तो चिंता की कोई बात नही हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको Binomo App से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने वाले हैं.
Binomo App आज के समय में ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए सबसे पॉपुलर ऐप के रूप में जाना जाता हैं. इसका यूज़ दुनिया के लगभग 133 देशों जैसे भारत, तुर्की, वियतनाम, ब्राजील आदि में किया जाता हैं. Binomo App की मदद से न केवल ट्रेडिंग की जा सकती हैं बल्कि ट्रेडिंग के लिए ग्राफ भी उपलब्ध कराया जाता हैं. जिसके अनुसार ट्रेडिंग करना काफी फायदेमंद साबित होता हैं. Binomo App एक बढ़िया और भरोसेमंद ट्रेडिंग ऐप हैं इसके गूगल प्ले स्टोर से अब तक 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं. ऐसे में Binomo App के बारे में अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Binomo App का मालिक कौन हैं?
Binomo App का मालिक डॉल्फिन कॉर्प कंपनी हैं. इस ट्रेडिंग प्लेटफार्म की स्थापना सन 2014 में की गई थी और सन 2020 में Binomo App को मोबाइल फोन के जरिये ट्रेडिंग करने के लिए लॉन्च किया गया था.
Binomo किस देश का App हैं?
Binomo सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइन्स देश का App हैं. जिसे 1 दिसंबर 2020 में गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था. यह ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए सबसे मशहूर ऐप और वेबसाइट के रूप में भी जानी जाती हैं. Binomo App से ट्रेंडिंग भारत मे पूरी तरह से लीगल हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि Binomo App का मालिक कौन हैं?यह किस देश का ऐप हैं? अगर आपको यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आप इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.हम इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से रोज नई-नई जानकारी आप तक पहुचाने का प्रयास करते हैं. कृपया वेबसाइट पर डेली विजिट करना मत भूलें.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application