दोस्तों आपने bigbasket App के बारे में तो जरूर सुना ही होगा. यह एक मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट हैं जिसकी मदद से घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर पाना सम्भव हैं. लेकिन क्या आप इस ऐप के बारे में अधिक विस्तार से जानना चाहते हैं? इस आर्टिकल में हमने बताया हैं कि bigbasket App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आप इससे जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.
आज के समय मे bigbasket App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध शॉपिंग ऐप्स की श्रेणी में काफी लोकप्रिय नाम हैं. bigbasket App के गूगल प्ले स्टोर से अब तक 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं और इसे 4.5 की रेटिंग दी गई हैं. bigbasket App के 6 मिलियन से भी अधिक सक्रिय ग्राहक हैं जिनके द्वारा इस ऐप की सेवाओं का लाभ उठाया जा रहा हैं तो चलिए bigbasket App के बारे में अधिक विस्तार से जान लेते हैं.
bigbasket App क्या हैं?
bigbasket App एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से डेली यूज़ किया जाने वाला घरेलू सामान,फल- सब्जियां, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, रसोई का सामान आदि घर बैठे आसानी से मंगवाया जा सकता हैं. इस ऐप से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को कई ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिल जाते हैं. bigbasket App से शॉपिंग करने पर बढ़िया क्वालिटी की गारंटी और पेमेंट के लिए ढेर सारे ऑब्सन उपलब्ध कराए जाते हैं. इसमे पैमेंट्स के लिए कैश ऑन डिलीवरी, नेट बैंकिंग, ई -वॉलेट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड जैसे कई सारे विकल्प मौजूद हैं. इसके अलावा यदि आप bigbasket App से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और सामान तय समय तक आपके पास नही पहुँच पाता हैं तो bigbasket App अपनी पॉलिसी के अंतर्गत 10 प्रतिशत का कैशबैक रिफंड तक उपलब्ध कराती हैं.
bigbasket किस देश का App हैं?
bigbasket भारत का App हैं और इसका मुख्यालय भारत के बैंगलोर, कर्नाटक में हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 27 मई 2013 में लॉन्च किया गया था. यह ऐप भारत के 25 से भी अधिक महानगरों और शहरों में अपनी ऑनलाइन सेवा प्रदान कर रहा हैं. इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए इसमे 7 अलग-अलग स्थानीय भाषाओं के विकल्प मौजूद हैं.
bigbasket App का मालिक कौन हैं?
bigbasket App के मालिक और संस्थापक हरि मेनन, सुधाकरी, विपुल पारेख, अभिनेत्री चौधरी, वी.एस. रेक हैं. जिनके द्वारा bigbasket App तथा वेबसाइट को दिसम्बर 2011 में लॉन्च किया गया था. यह एक भारतीय ऑनलाइन किराना सेवा के रूप में चालू किया गया प्लेटफार्म हैं जो अपने ग्राहकों को कम कीमत में घरेलू और जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया हैं. सन 2021 में टाटा समूह ने bigbasket में 9500 करोड़ से भी अधिक का निवेश करके इसकी 60 प्रतिशत से भी अधिक की हिस्सदारी अपने नाम कर ली हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना कि bigbasket App क्या हैं?किस देश का ऐप हैं और इसका मालिक कौन हैं? अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.धन्यवाद!
Tags:
Mobile Application