दोस्तों अगर आप एक Airtel सिम यूजर हैं और आपको सिम का नम्बर मालूम नही हैं या एक से अधिक सिम कार्ड होने के कारण अपना एयरटेल नम्बर नही जानते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Airtel Sim का नम्बर कैसे निकाले? एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करें? अगर आप इस जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टीकल को अंत तक जरूर ध्यान से पढ़े.
Airtel Sim ka number kaise pta kare
किसी भी एयरटेल सिम का नम्बर पता करना बहुत ही आसान हैं. इसके लिए आप नीचे दिए गए यूएसएसडी कोड मोबाइल के डायलर में डायल करके बहुत ही आसानी से अपना कोई भी एयरटेल सिम कार्ड का नम्बर पता कर सकते हैं.
*121*9#
*282#
*121*2#
दोस्तों हम पूरी आशा करते हैं कि अब आप समझ चुके होंगे Airtel Sim का नम्बर कैसे निकाले? एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करें? अगर आप इन कोड का यूज़ करके अपना नम्बर पता करना चाहते हैं तो बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें.
Tags:
Information