दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत के प्रमुख Telecom Operators और उनके नाम बताने वाले हैं. अब तक भारत मे कई टेलीकॉम ऑपरेटर्स कंपनियां अस्तित्व में आई हैं जिनमे से कुछ स्थापना के कुछ सालों बाद ही पूरी तरह समाप्त हो गई थी और कुछ ने बहुत ही कम समय में भारत के सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के रूप में अपनी पहचान बना ली हैं.
AIRTEL
भारत मे दूरसंचार उद्योग तेजी से बढ़ता व्यवसाय हैं जिनमे से जिओ, वोडाफोन, एयरटेल, बीएसएनएल भारत के प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स कंपनियां हैं. लेकिन टेलीकॉम ऑपरेटर्स के रूप में पहला संचालन बीएसएनएल ने प्रारम्भ किया था. इसके बाद देश में कई Telecom Operators कंपनियों ने जन्म लिया. भारती एयरटेल दूसरी टेलीकॉम ऑपरेटर बन के उभरी थी. लेकिन जैसे ही जियो ने अपनी 4जी VoLTE सेवा के साथ टेलीकॉम ऑपरेटर्स की दुनिया में कदम रखा था. जिओ देखते ही देखते भारत का सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क बन गया और आज वतर्मान में जिओ पूरे विश्व का तीसरा बड़ा Telecom Operator हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत के अब तक के 20 बड़े Telecom Operators और उनके नाम बताने वाले हैं.
List of Indian Telecom Operators
AIRTEL
VODAFONE
IDEA
CELLONE CDMA
RELIANCE CDMA
Reliance JIO
TATA INDICOM
RELIANCE GSM
T24 Big Bazar
AIRCEL
CELLONE GSM
UNINOR
VIDEOCON
LOOP MOBILE
MTS CDMA
ETISALAT
S TEL
DOLPHIN
SPICE
PING CDMA
समाप्ति
दोस्तों हम पूरी उम्मीद करते हैं कि अब आप जान चुके होंगे कि भारत के प्रमुख Telecom Operators और उनके नाम क्या हैं. अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और यदि इस आर्टिकल के विषय में कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कॉमेंट कर सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे.
Tags:
Information