दोस्तों आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने Youtube का नाम न सुना हो.यह दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो वाचिंग प्लेटफार्म हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? Youtube का मालिक कौन हैं?यह किस देश का हैं?अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े. इस आर्टीकल में हमने यूट्यूब से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
Youtube आज के समय मे इंटरनेट वर्ड का सबसे लोकप्रिय वीडियो वाचिंग प्लेटफार्म बन चुका हैं और इस पर हर दिन लाखों वीडियो अपलोड किए जाते हैं. यूट्यूब पर वीडियो बनाकर लोग पैसा और फेम दोनों कमा रहे हैं. इस तरह इसकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में Youtube के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Youtube का मालिक कौन हैं
यूट्यूब का मालिक Google हैं क्योंकि गूगल ने Youtube को नवम्बर 2006 में 1.65 अरब डॉलर में अधिग्रहण कर लिया था. लेकिन Youtube को बनाने वाले प्रमुख व्यक्ति Steve Chen, Chad Hurley और Jawed Karim थे. इन तीनों ने मिलकर ही यूट्यूब को बनाया था. यूट्यूब की बढ़ती लोकप्रियता देख गूगल ने इसे खरीद लिया था.
Youtube किस देश का हैं
यूट्यूब एक अमेरिकी कंपनी हैं जिसका मुख्यालय अमेरिका के सैन ब्रूनो, कैलिफोर्निया में हैं. इसकी शुरूवात 14 फरवरी 2005 में की गई थी. तब इंटरनेट का उपयोग सीमित होने के कारण लोग यूट्यूब से कुछ खास परिचित नहीं थे. लेकिन जैसे-जैसे इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ती गई यूट्यूब की लोकप्रियता भी बढ़ती चली गई. इस तरह आज Youtube का इस्तेमाल करने वालों की संख्या अरबों में हैं.
Youtube पर पहला वीडियो कौनसा था
यूट्यूब पर अपलोड किया गया पहला वीडियो मी एट द ज़ू था. इस वीडियो को 23 अप्रैल 2005 में यूट्यूब के संस्थापको में से एक जावेद करीम ने अपलोड किया था. यह मात्र 19 सेकंड का वीडियो हैं जिसमें जावेद करीम के पीछे ज़ू के कुछ हाथी दिखाई दे रहे हैं.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Youtube का मालिक कौन हैं?यह किस देश का हैं? अगर आपको हमारा यह आर्टीकल पसन्द आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें और यदि आप इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. हम इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से रोज एक नई जानकारी आप सब तक पहुचाने की कोशिस करते रहते हैं. कृपया हमारे साथ जुड़े रहें. धन्यवाद!!
Tags:
Information