दोस्तों आपने Ubon कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा और इसके बने किसी न किसी प्रॉडक्ट जैसे स्पीकर, हेडफोन, होमेथेटर्स, चार्जर, पावर बैंक आदि का यूज़ भी किया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं? Ubon किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर नही जानते तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े. इस आर्टिकल में हमने Ubon कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से बताया हैं.
Ubon एक कंज्यूमर इलेट्रॉनिक्स कंपनी हैं जिसके सभी प्रोडक्ट्स कम कीमत वाले और बढ़िया क्वालिटी के होते हैं. इसलिए Ubon के प्रोडक्ट्स की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं. ऐसे में Ubon कंपनी के बारे में और अधिक विस्तार से जान लेना हमारे लिए आवश्यक हो जाता हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
Ubon किस देश की कंपनी हैं
Ubon एक भारतीय कंपनी है.इसका मुख्यालय नई दिल्ली भारत में हैं. Ubon कंपनी की शुरूवात सन 1999 में की गई थी. आज यह भारत की सबसे लोकप्रिय कंज्यूमर इलेट्रॉनिक कंपनी हैं और इस कंपनी के बने मोबाइल एक्सेसरीज और कार एक्सेसरीज की काफी ज़्यादा डिमांड हैं. इसके अलावा Ubon कंपनी पॉवर बैंक, चार्जर, हैडफ़ोन, वायर लेस ब्लूटूथ के लिए भी लोगो द्वारा काफी पसन्द की जाती हैं.
Ubon का मालिक कौन हैं
Ubon के मालिक Om Prakash Arora और Mandeep Arora हैं. जिनके द्वारा इस कंपनी की शुरूवात सन 1999 में की गई थी.
समाप्ति
दोस्तों अभी आपने जाना Ubon किस देश की कंपनी हैं?इसका मालिक कौन हैं? अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल आपके मन में हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं और यदि आपको यह आर्टीकल पसंद आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें. धन्यवाद!!
Tags:
Information
Made in India 🇮🇳
ReplyDeleteGreat information
ReplyDelete